Friday, August 3, 2018

इस बार सबूत के साथ हसीन ने लगाए शमी पर गंभीर आरोप, हो सकता है करियर खत्म!

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इस मैच में अब तक तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी की है। भले ही इंग्लिश बल्लेबाज मोहम्मद शमी की लाइन लेंथ ना बिगड़ पाए हों लेकिन उनकी पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर उनके खिलाफ बड़ा सिक्स मारा है। इस बार हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शमी के डाक्यूमेंट्स वायरल किए हैं और उन पर अपनी उम्र छुपाने का आरोप लगाया है।

शमी की उम्र को लेकर उठाए सवाल
जी हां! हसीन जब-जब सोशल मीडिया पर कुछ डालती हैं शमी की मुसीबतें बढ़ जाती हैं। इस बार हसीन ने अपने फेसबुक अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें शमी के पर्सनल डाक्यूमेंट्स की हैं। हसीन ने शमी की दो मार्कशीट, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस फेसबुक पर शेयर किए हैं, जिनमें अलग-अलग जन्मतिथि दर्ज हैं। हसीन जहां ने शमी के पूरे परिवार को जालसाज बताते हुए कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही यू ट्यूब पर फर्जी वीडियो के सहारे उन्हें बदनाम भी किया जा रहा है। हसीन द्वारा वायरल की गयीं मार्कशीट में शमी की अलग-अलग जन्म तिथि है वहीं वोटर आईडी व डीएल पर अलग जन्म तिथि है। अगर हसीन द्वारा लगाए गए ये आरोप सच साबित होते हैं तो शमी का इस बार करियर ख़त्म हों सकता है। बढ़ती उम्र के साथ खिलाड़ी कमज़ोर होता जाता है और उसके चोटिल होने की संभावनाएं बढ़ती जाती हैं। ऐसे में अगर ये आरोप सही निकले तो शमी को टीम से बाहर भी किया जा सकता है।

मीडिया पर भी उठाए सवाल
बता दें हसीन जहां ने शमी पर ये हमला करीब दो महीने बाद बोला है। इससे पहले वे समझौता या सुलह के सारे रास्ते बंद होने के बाद फिर से मॉडलिंग की दुनिया में लौट गयीं थी। उन्होंने तब कहा थी कि वे अपने और बेटी के भविष्य के लिए दोबारा से इस कैरियर में उतरी हैं। लेकिन बुधवार के पोस्ट के बाद अब ये जाहिर हो गया कि फिलहाल वो शमी के खिलाफ मोर्चा नहीं छोड़ेगी। अपनी पोस्ट में कहा है कि अगर यही काम किसी आम इंसान ने किया होता तो पुलिस उसे गरफ्तार कर लेती। लेकिन शमी को सबका सपोर्ट मिल रहा है। हसीन जहां ने एक निजी चैनल के मालिक का नाम लिखा हुए मीडिया पर भी निशाना साधा है।


लगाए थे कई गंभीर आरोप
दोनों के बीच विवाद मार्च से चला आ रहा है। हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग जैसे बेहद गंभीर आरोप लगाए थे जिसके चलते उन पर बीसीसीआई ने जांच भी बैठे थी। इतना ही नहीं हसीन ने शमी के कई लड़कियों से सम्बन्धों को लेकर फेसबुक एकाउंट पर कई पोस्ट किए थे। जिसके बाद से दोनों के रिश्तों में तनाव बढ़ता गया। यही नहीं हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार के खिलाफ कोलकाता में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था। इस बीच दोनों के बीच बिरादरी की पंचायत भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OACLuM
via

0 comments:

Post a Comment