
नई दिल्ली। नेपाल क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शुक्रवार को हुए दूसरे ODI मैच में 1 रन से जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ नेपाल ने ODI सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की। इस जीत के नायक रहे मूलतः पंजाब के रहने वाले सोमपाल कामी। उन्होंने बल्ले से ताबड़तोड़ 61 रन बनाए और 1 विकेट झटका। पहले नेपाल ने 217 रनों का टारगेट खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 215 रनों पर ऑल आउट हो गयी और नेपाल यह मैच 1 रन से जीत गयी। दो ODI मैचों की सीरीज में पहला मैच नीदरलैंड्स ने 55 रनों से जीता था।
नेपाल की बल्लेबाजी-
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली नेपाल की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने मात्र 47 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान पारस खाड़का ने 51 रनों की पारी से टीम को संभाला। उन्होंने यह रन 69 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से बनाए। इसके बाद आखिरी के ओवरों में सोमपाल कामी ने 46 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की पारी खेलकर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के लगाए। नीदरलैंड्स के फ्रेड क्लासेन ने 3 विकेट झटके। नेपाल की टीम 216 पर ऑल आउट हो गयी थी।
नीदरलैंड्स की 1 रन से हार-
रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने 30 रन पर 2 विकेट खो दिए थे। इसके बाद उनके सलामी बल्लेबाज डेनियल टेर बराक(39) ने वेस्ली बरेसी(71) के साथ 84 रनों की साझेदारी कर टीम को जीतने की स्थिति में पहुंचाया। संदीप लामिछाने की शानदार गेंदबाजी के सामने उनकी एक न चली और टीम ने 185 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए। लामिछाने ने 41 रन देकर 3 विकेट झटके।सोमपाल कामी ने अच्छी गेंदबाजी भी की और 41 रन देकर 1 विकेट झटका। नीदरलैंड ने आखिरी विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की फिर भी वह एक रन से चूक गयी। सोमपाल कामी को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
मूलत: पंजाब के रहने वाले है कामी-
सोमपाल कामी इस समय निश्चित तौर पर नेपाल क्रिकेट टीम के अहम सदस्य है। लेकिन उनके बारे में यह बता दें कि सोमपाल मूलरूप से पंजाब के रहने वाले है। उनके पिता जी रोजगार की तलाश में काफी पहले नेपाल चले गए थे। बाद में उनका परिवार नेपाल में ही शिफ्ट हो गया। कामी ने काठमांडू रीजनन 3 की ओर से खेलना शुरू किया। जल्द ही कामी ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर नेपाल टीम में जगह बना ली।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2n9IBa8
via
0 comments:
Post a Comment