Tuesday, September 25, 2018

ASIA CUP 2018: पाकिस्तान का सबसे खतरनाक गेंदबाज बिना विकेट लिए फेंक चुका है 214 गेंदें

नई दिल्ली। एशिया कप 2018 में भारत-पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमे भारतीय टीम ने दोनों मुकाबले जीते हैं। पाक की हार का प्रमुख कारण उसकी धारहीन गेंदबाजी है। पिछली बार जब भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भिड़े थे तब मोहम्मद आमिर और हसन अली ने शानदार गेंदबाजी कर वह मैच पाक की झोली में डाल दिया था। इस दफा जब एशिया कप में दोनों टीमें भीड़ रहीं है तो यह दोनों ही गेंदबाज खासकर आमिर बेहद ही साधारण गेंदबाज लग रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं मोहम्मद आमिर के चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल के बाद गिरते हुए प्रदर्शन पर।


चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद का प्रदर्शन-
आमिर ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ शुरूआती 3 विकेट झटक पाकिस्तान को मैच जिताया था। इस मैच में उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन को आउट करने के बाद भारतीय कप्तान व फर्स्ट डाउन बल्लेबाज विराट कोहली को अपना शिकार बनाया था। इस मैच के बाद उन्होंने 10 ODI मुकाबले खेलते हुए 70 ओवरों में 302 रन देकर 3 विकेट झटके हैं। ये 3 विकेट भी उन्होंने अलग-अलग 3 मैचों में लिए हैं। यानी वह 7 मैचों में विकेट लेने में नाकाम रहे हैं।


214 गेंदों से नहीं लिया है विकेट-
मोहम्मद आमिर ने पिछले 5 मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया है। वह 35.4 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं और विकेट लेने में नाकाम रहे हैं। इन 5 मैचों में उन्होंने 2 भारत के खिलाफ खेले हैं, 1 हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ खेला है और 2 मुकाबले जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी विकेट 13 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ लिया था। इस मैच में उन्होंने 21 रन देकर 1 विकेट लिया था। भारत के खिलाफ 2 मैचों में वह बिना विकेट लिए 64 रन खर्च चुके हैं।

 

 

मोहम्मद आमिर का ODI करियर-
आमिर ने ODI क्रिकेट में 46 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 31.20 की औसत से 58 विकेट झटके हैं। उनका मैच में सबसे बढियां प्रदर्शन 2009 में श्रीलंका के खिलाफ किया था जिसमे उन्होंने 28 रन देकर 4 विकेट झटके थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NADOhL
via

0 comments:

Post a Comment