Monday, September 3, 2018

National Racing Championship : राउंड-2 के पहले दिन नयन, विष्ण और जोसेफ चमके, राउंड-3 में मंथाना और मिथुन का शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली। इदेमित्सु होंडा टेन-10 रेसिंग टीम ने इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैम्पियनशिप (आईएनएमआरसी) के राउंड तीन के रेस-1 में शनिवार को शानदार जीत दर्ज की। यहां मद्रास मोटर रेस ट्रैक (एमएमआरटी) में हुए इस रेस में मिथुन कुमार ने प्रो स्टॉक 165 सीसी में पहला स्थान हासिल किया। वहीं एस. मंथाना कुमार ने सुपर स्पोर्ट 165 वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं यूरो जेके 2018 कटेगरी मेंमुम्बई के नयन चटर्जी और चेन्नई के विष्णु प्रसाद और जोसेफ मैथ्यू ने अपने-अपने कटेगरी में बाजी मारी।

रेस-1 में आठ राइडरों ने हिस्सा लिया
सुपर स्पोर्ट 165 सीसी के राउंड-3 के रेस-1 में आठ राइडरों ने हिस्सा लिया जिसमें से तीन दुर्घटना का भी शिकार हुए। हालांकि होंडा के तीनों राइडर राजीव सेथू, सरथ कुमार और एस. मंथाना के लिए परिणाम मिला जुला रहा। जहां मंथाना ने सुपर स्पोर्ट 165 वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया तो वहीं राजीव लैप-1 में मुड़ते समय दुर्घटना का शिकार हो गए जबकि सरथ तकनीकी खराबी के कारण रेस पूरा नहीं कर सके। प्रो स्टॉक 165 सीसी के रेस-1 में मिथुन ने पहला स्थान हासिल किया। अनीश डी शेट्टी एक अंक के साथ 14वें नंबर पर रहे।

नयन ने सबसे तेज समय के साथ पहला स्थान हासिल किया
वहीं यूरो जेके 2018 कटेगरी में नयन ने सबसे तेज समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। नयन ने 1.00.514 मिनट का सबसे तेज लैप टाइम निकाला। नयन ने दिन की दोनों रेस अपने नाम की और अपने कटेगरी में अग्रणी रेसर बने रहे। नयन ने कुल 16 अंक जुटाए और खिताब की ओर के बड़ा कदम बढ़ाया। इस कटेगरी में कार्तिक थारानी ने दोनों रेसों में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि श्रीलंका के ब्रायन परेरा ने पहली रेस में तीसरा और अश्विन दत्ता ने दूसरी रेस में तीसरा स्थान पाया।

विष्णु प्रसाद और जोसेफ मैथ्यू का अच्छा प्रदर्शन
विष्णु प्रसाद और जोसेफ मैथ्यू ने एजीबी 4 और सुजुकी जिक्सर कप में अपना वर्चस्व जारी रखा है। दोनों ने इन रेसों से 10-10 अंक लेते हुए चैम्पियनशिप लीडरबोर्ड में अपनी स्थिति मजबूत की है। एमस्पोर्ट के विष्णु ने 15 लैप पूरा करने के लिए 17.59.323 मिनट समय लिया। 26 रेसरों के फील्ड में विष्णु ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 2.323 सेकेंड पहले फिनिश लाइन पार की। डार्क डॉन रेसिंग के रोहित खन्ना और एमस्पोर्ट के राघुल रंगास्वामी ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया और लीडरबोर्ड पर अपनी अच्छी स्थिति बनाए रखा।

डारेन सबसे तेज महिला चालक साबित
अहुरा रेसिंग की लिया डारेन सबसे तेज महिला चालक साबित हुईं। लिया ने 15वां स्थान हासिल किया। हमेशा की तरह सुजुकी जिक्सर कप में जोसेफ का बोलबाला रहा। जोसेफ ने ग्रीड पर तीसरे स्थान से रेस की शुरुआत की लेकिन इसका समापन उन्होंने पहले स्थान पर किया।इस दौरान हालांकि जोसेफ को सैयद मुजामिल अली से अच्छी टक्कर मिली लेकिन अंतत: जीत जोसेफ की हुई। सचिन चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। रेड बुल रोड टू रूकीज कटेगरी में जेरोम वी. ने राउंड-1 के विजेताओं को हराया। जेरोम ने पहला स्थान हासिल किया जबकि पीसी एंडी एल. और एहसान शंकर ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान किया। पहली बार जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप में शामिल जेके टायर नोवीस कप में नेल्लोर के विश्वास विजयराज (डीटीएस रेसिंग) ने 21 अन्य चालकों को दोयम साबित करते हुए पहला स्थान हासिल किया। लखनऊ के सिद्धार्थ मेहदीरात्ता दूसरे और हाशिम तीसरे स्थान पर रहे। नोवीस कप को कार्टिंग और फार्मूला रेसिंग के बीच की दीवार को खत्म करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
परिणाम

इस बीच होंडा टैलेंट हंट के लिए 16 में से आठ राइडरों के लिए का चयन किया गया। 14 साल के मोहम्मद मुकैल ने होंडा सीबीआर 150 आर टैलेंट कप वर्ग में रेस-1 और रेस-2 में शानदार जीत दर्ज की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wwQWdg
via

0 comments:

Post a Comment