नई दिल्ली। इमरूल कायेस (144) के करियर के दूसरे शतक के बाद अपने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने रविवार को पहले मैच में जिम्बाब्वे को 28 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मेजबान बांग्लादेश ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 271 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर जिम्बाब्वे को निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 243 रन पर रोक दिया।
बांग्लादेश के खिलाफ ज़िम्बाब्वे की लगातार 11वीं हार-
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए ICC वर्ल्ड कप क्वॉलिफायरर्स के बाद से कुछ भी सही नहीं जा रहा है। उनकी यह बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 11वीं हार है। उन्होंने इस साल 24 ODI मैच खेले हैं जिसमे वह केवल 5 मैच जीत सके है और 1 मैच टाई रहा है। उनकी आखिरी ODI जीत आयरलैंड के खिलाफ मार्च में आई थी।
Bangladesh hold off Zimbabwe to take the series opener!
— ICC (@ICC) October 21, 2018
Imrul Kayes' superb 144 set up a 28 run victory in Dhaka with the visitors restricted to 243/9 in the chase.#BANvZIM scorecard ➡️ https://t.co/8JGsnZF6hA pic.twitter.com/oETQ8RL8wR
अकेले पड़े कप्तान विलियम्स-
जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 58 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 50 रन बनाए। उनके अलावा काइल जेर्विस ने 37, सेफास झुवाओ ने 35, पीटर मूर ने 26, क्रेग इर्विन ने 24 और कप्तान हेमिल्टन मसकाद्जा ने 21 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 46 रन देकर तीन विकेट, नजमुल इस्लाम ने 38 रन पर दो विकेट और मुस्ताफिजुर रहमान तथा महमुदूल्लाह ने एक-एक विकेट लिए।
His 144 was the highest score by a Bangladesh batsman in a home ODI - imrul kayes is named the 1st #BANvZIM ODI Player of the Match! 👏 pic.twitter.com/tRwfPliIvv
— ICC (@ICC) October 21, 2018
कायेस की शतकीय पारी-
इससे पहले, बांग्लादेश ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 271 रन का स्कोर खड़ा किया। कायेस ने 140 गेंदों की पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाए। मोहम्मद सैफुद्यीन ने 50 और मोहम्मद मिथुन ने 37 रन का योगदान दिया। जिम्बाब्वे के लिए काइज जेर्विस ने 37 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। तेंदई चतारा ने 55 रन पर तीन विकेट और ब्रेंडन मवुता ने 48 रन पर एक विकेट झटके।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yReSIn
via
0 comments:
Post a Comment