नई दिल्ली। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम मैं बहुत से युवाओं को मौका मिला है। पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है। इन तीनों युवा खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। इस दौरे के लिए टीम के सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है ऐसे में मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज पर सब की निगाहें रहेंगी। मोहम्मद सिराज वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।
सिराज कर सकते हैं कमाल -
जी हां! इस दौरे में युवा खिलाड़ियों के पास अपने आप को साबित करने का पूरा मौका होगा। राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में निखार कर राष्ट्रिय टीम में जगह बनाने वाले इन युवा खिलाड़ियों के लिए ये बड़ा मौका है। सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार खेलेंगे ऐसे में अपनी गेंद से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को चकमा देने का उनका पास अच्छा अवसर है। सिराज के पास अच्छी लाइन और लेंथ के साथ साथ गेंद में तेजी भी है। सिराज के अलावा घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पर भी सब की नज़र रहेगी। वहीं धवन की गैरमौजूदगी में पृथ्वी शॉ लोकेश राहुल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
कौन कौन हुआ बाहर -
बता दें इस दौरे के लिए मुरली विजय और करुण नायर को बाहर जाना पड़ा है। वहीं जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को भी टीम में जगह नहीं मिली है। ऋषभ पंत के रूप में टीम में एक ही विकेटकीपर को चुना गया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में पदार्पण करने वाले हनुमा विहारी को टीम में बनाए रखा गया है जबकि पृथ्वी शॉ भी टीम में शामिल हैं। विहारी और शॉ को इंग्लैंड में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में टीम में शामिल किया गया था। वहीं इन दो मैचों से टीम में बाहर किए गए कुलदीप यादव की वापसी हुई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NXHRF6
via


0 comments:
Post a Comment