Tuesday, October 2, 2018

भारत को मिल गया है अजिंक्य रहाणे का विकल्प, पिछले 4 मैचों में लगा चुका है 3 शतक

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में धैर्य कम है। अगर टीम या कोई खिलाड़ी कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन करता है तो तुरंत उसे हटाए जाने की मांग उठने लगती है। ऐसे में प्रशंसकों ने अजिंक्य रहाणे का विकल्प भी सोचना शुरू कर दिया है। रहाणे का हाल के समय में प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है जिस कारण भारतीय टीम टेस्ट में सफलता नहीं हासिल कर पा रही है। रहाणे का प्रदर्शन लम्बे समय से चर्चा का विषय रहा है। उनका प्रदर्शन न कर पाना कई बार टीम मैनेजमेंट की गलती बताई जाती है तो कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि उनकी तकनीक में समस्या है। अगर अजिंक्य वेस्ट इंडीज दौरे पर भी नाकाम रहते हैं तो उनके विकल्प की खोज जायज है। इसी के चलते हमने उनका सही विकल्प खोज निकाला है।


अजिंक्य रहाणे का टेस्ट में प्रदर्शन-
अजिंक्य ने अभी तक 50 टेस्ट मैचों में 40.90 की औसत से 3150 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 9 शतक और 14 अर्धशतक बनाए हैं। अगर साल 2018 की बात की जाए तो वह 7 टेस्ट में 24.92 की साधारण औसत से केवल 324 रन ही बना पाए हैं। इस साल उन्होंने 1 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ, 1 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 5 इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं। इन मैचों में वह केवल 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं वहीं उनके बल्ले से आखिरी शतक 11 मैच पहले अगस्त 2017 में श्रीलंका के खिलाफ निकला था।

 

यह हैं रहाणे का विकल्प-
रहाणे के विकल्प में हम महारष्ट्र के 25 साल के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंकित बावने को देख रहे हैं। पिछले कुछ समय से बावने का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा है। बावने ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ इंडिया बोर्ड XI के लिए खेलते हुए नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने महारष्ट्र के लिए खेलते हुए विजय हज़ारे ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ नाबाद 21, पंजाब के खिलाफ नाबाद 100 और कर्णाटक के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाए थे। वह पिछले चार मुकाबलों में नाबाद रहते हुए 341 रन बना चुके हैं। रहाणे की ही तरह बावने भी मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं।


बावने का करियर-
बावने ने 82 फर्स्ट क्लास मैचों में 53.38 की शानदार औसत से 5712 रन बनाए हैं। इन रनों को बनाने के लिए उन्होंने 17 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने 67 लिस्ट ए मैचों में 44.37 की औसत से 2263 रन बनाए हैं। लिस्ट ए में भी उनके नाम 7 शतक हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zIcMwa
via

0 comments:

Post a Comment