नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया टीम को अब पाकिस्तान के साथ दो मैचों टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम दुबई पहुंच चुकी है जहां वो सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेल रही है। पाकिस्तान -ए के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उन्हें फिलिप ह्यूज की याद दिला दी। दरअसल मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे मैट रेनशॉ के सिर पर गेंद जा लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
रेनशॉ हुए घायल -
जी हां! इस अभ्यास मैच के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। 22 साल के सलामी बल्लेबाज रेनशॉ को गेंद लगने के बाद वे अभ्यास मैच से बाहर हो गए हैं। इस मैच के दौरान स्पिनर नाथन लायन के ओवर में आबिद अली ने जोरदार शॉट खेला। गेंद सीधे शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे रेनशॉ के हेलमेट पर जा लगी और हवा में उछली, जिसे विकेटकीपर टिम पेन ने लपका। ऑस्ट्रेलिया को यह विकेट जरूर हासिल हुआ, लेकिन रेनशॉ दर्द से कराह उठे और हेलमेट उतर मैदान पर लेट गए जिसके बाद उन्हें जांच के लिए आईसीसी एकेडमी चेंज रूम ले जाया गया।
ऑस्ट्रेलिया खो चुका है अपना खिलाड़ी -
बता दें नवंबर 2014 में फिल ह्यूज साउथ वेल्स के 22 वर्षीय गेंदबाज सीन एबोट की एक बाउंसर गेंद से चोटिल होकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस समय वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर घरेलू शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे। वह 63 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे कि एबॉट की एक बाउंसर गेंद से चोटिल होकर वह मैदान पर ही गिर गए। करीब 40 मिनट तक मैदान में ही उनका इलाज किया गया, लेकिन हालत नहीं में कोई सुधार हाने पर एयर एंबुलेंस से उन्हें सेंट विंसेंट अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NUW4lO
via


0 comments:
Post a Comment