नई दिल्ली। क्रिकेट में एक-एक रन की अहमियत तब पता चलती है, जब कोई टीम जीत के बिल्कुल करीब जा कर विजयश्री हासिल करने से चूक जाती है। जैसे बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत जीत के एकदम करीब आ चुकी थी। लेकिन टीम इंडिया जीत नहीं सकी। भारत को न जीत पाने का मलाल तो करोड़ो क्रिकेटप्रेमियों को है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा भारतीय कप्तान विराट कोहली को है। विशाखापट्टनम में 157 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले विराट कोहली ने कीर्तिमान तो कई स्थापित किए लेकिन अंत में मैच गंवाने की निराशा साफ तौर पर उनके चेहरे पर देखी गई।
Virat Kohli today ran one short. And India tied the game #INDvWI.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 24, 2018
I remember the #IndvEng World Cup 2011 game at Bangalore when Munaf Patel ran one short and the game was tied.
कोहली से अनजाने में हुई ये गलती-
मैच समाप्त होने के बाद जब कोहली एकांत में बैठे होंगे, तब उन्हें उस गलती का काफी मलाल रहा होगा जो उनसे अनजाने में हुई। लेकिन भारत की जीत-हार में बड़ी भूमिका निभा गया। दरअसल टाई पर समाप्त हुए विशाखापट्टनम वनडे में दोनों ही टीमों ने निर्धारित 50 ओवर में 321-321 रन बनाए। आखिरी गेंद पर चौका लगा कर होप ने भारत की उम्मीदों पर फेर दिया। लेकिन इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसी गलती की जिसका उन्हें जीवन भर मलाल रहेगा।
बल्ला क्रीज तक पहुंचे उससे पहले ही वापस हुए कोहली-
विशाखापट्टन में अपने करियर का 37वां शतक और 10000 वनडे रन पूरा करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान एक रन शॉर्ट दौड़ा। इस रन के लिए कोहली ने मेहनत तो पूरी की लेकिन बल्ला क्रीज तक पहुंचे उससे पहले ही लौट गए। इसके चलते भारत के खाते में एक रन कम जुड़े। यदि उस रन के दौरान विराट कोहली का बल्ला दो इंच और आगे बढ़ गया होता तो आखिरी गेंद पर चौका लगाने के बाद भी शाई होप अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाते।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2D4lVls
via
0 comments:
Post a Comment