नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम भी 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 321 रन ही बना सकी। कोहली की कप्तानी में भारत का यह पहला टाई मैच है। जहां इस टाई मैच मैच में विराट ने कई कीर्तिमान स्थापित किए, वहीं टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इस मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उमेश का रिकॉर्ड भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच टाई का प्रमुख कारण भी बना।
उमेश का विशाखापत्तनम में प्रदर्शन-
उमेश यादव ने इस मैच में 7.8 की ख़राब इकॉनमी से 10 ओवरों में 78 रन खर्चे। वह मैच में केवल एक ही विकेट ले पाए वह भी आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने उमेश को शुरूआती ओवरों में निशाना बनाया और तेजी से रन बटोरे। उमेश ने मैच का आखिरी ओवर भी फेका जिसमे उन्हें 14 रन बचाने थे। इस ओवर में उन्होंने 13 रन खर्चे जिस कारण मैच टाई रहा। भारतीय गेंदबाजों में उमेश सबसे महंगे साबित हुए।
उमेश ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड-
उमेश यादव भारत की और से एक ODI इनिंग में सबसे ज्यादा बार 70 से ऊपर रन खर्चने वाले गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही वह दुनिया में सबसे ज्यादा बार 70 प्लस रन खर्चने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने 12वीं बार 70 से ऊपर रन खर्चे। एक ODI इनिंग में सर्वाधिक बार 70 से ऊपर रन खर्चने के मामले में पहला नाम श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का है जिन्होंने 17 बार ऐसा किया है। दूसरे पर उमेश यादव हैं, तीसरे पर इंग्लैंड के आदिल रशीद(11) हैं और चौथे पर 10 बार ऐसा कर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और श्रीलंका के नुवान कुलशेखरा हैं।
मैच का संक्षिप्त हाल-
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली की शतकीय पारी के अलावा अंबाती रायडू की 73 रनों की पारी के दम पर भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने अपने तीन विकेट 78 रनों पर ही खो दिए थे। इसके बाद शेमरोन हेटमायेर (94) और शाई होप (नाबाद 123) की शानदार पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने यह मैच टाई खेला। भारत की और से कुलदीप यादव ने 67 रन देकर 3 विकेट झटके।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JdVg6h
via
0 comments:
Post a Comment