
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ odi सीरीज के लिए टीम में चुने जाने से मना कर दिया है। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और एक बार फिर कई बड़े नाम इस लिस्ट से गायब हैं। इस टीम से गेल के अलावा आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड और डैरेन ब्रावो भी नहीं हैं। जेसन होल्डर की कप्तानी वाली यह टीम भारत के खिलाफ 5 ODI मुकाबले खेलेगी जिसका पहला मुकाबला 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाना है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 टी-20 मुकाबलों के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है। टी-20 टीम में कई बड़े नाम देखे जा सकते हैं जोकि ODI टीम से गायब हैं।
गेल ने चयन से किया मना-
तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत और बांग्लादेश के खिलाफ ODI मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज टीम में चुने जाने से मना कर दिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ घर(वेस्टइंडीज) में होने वाली सीरीज व 2019 वर्ल्ड कप में टीम में चुने जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे। 6 अक्टूबर को गेल ने जमैका के लिए अपना आखिरी लिस्ट ए मैच खेला जिसमे उन्होंने निकिता मिलर की जगह टीम की कप्तानी करते हुए तूफानी शतक जड़ा।
यह भी पढ़ें- अपने आखिरी लिस्ट ए मैच में क्रिस गेल का तूफानी शतक
अनुभवहीन टीम का किया चुनाव-
भारत के खिलाफ ODI टीम में गेल के साथ आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन, केरोन पोलार्ड और डैरेन ब्रावो के न होने से वेस्टइंडीज टीम काफी कमजोर और अनुभवहीन नजर आ रही है। रसेल चोट के कारण ODI टीम से बाहर हैं। डैरेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड की T20 टीम में वापसी हुई है। वेस्टइंडीज ने 2015 वर्ल्ड कप के बाद से 49 मैच खेले हैं जिमसे से वह केवल 13 मुकाबले जीतने में कामयाब रहे हैं। हलाकि 2019 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज के पास नए खिलाड़ियों को तराशने का यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है। वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर्स खेलना पड़ा था।
WINDIES ODI AND T20I SQUADS FOR INDIA TOUR https://t.co/aOTkwZ647v
— Windies Cricket (@windiescricket) October 7, 2018
वेस्टइंडीज की वन डे टीम:
जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलन, सुनील एम्ब्रिस, डी बिशु, चंदरपॉल हेमराज, शिमोन हेटमीर, शाई होप, अलज़ारी जोसेफ, इविन लुईस, एशले नर्स, केमो पॉल, रोवमन पॉवेल, केमर रोच, मार्लन सैमुअल्स, ओशिन थॉमस।
वेस्टइंडीज की T-20 की टीम:
कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, शिमोन हेटमीर, इविन लुईस, ओबेड मैककोय, एशले नर्स, केमो पॉल, खारी पियरे, पोलार्ड, रोवमन पॉवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशैन थॉमस।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yllWgd
via
0 comments:
Post a Comment