
नई दिल्ली। अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे 2018 यूथ ओलम्पिक खेलों के पहले दिन भारत ने 2 रजत पदकों पर कब्ज़ा जमाया। शूटिंग में तुषार माने के रजत पदक के बाद तबाबी देवी थंगजम ने जूडो में रजत पदक जीत भारत के पदकों की सख्या को दोगुना कर दिया। इसके साथ ही वह पहली भारतीय जूडो खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने जूडो में सीनियर या जूनियर ओलम्पिक में भारत को पदक दिलाया हो। तबाबी मणिपुर की रहने वाली हैं।
भारत ने जीता दूसरा पदक-
माने के 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक के बाद देवी ने 44 किलोग्राम जूडो प्रतिस्पर्धा के फाइनल में जगह बना रविवार को अपना रजत पदक पक्का कर लिया था। फाइनल मुकाबले में उनको वेनेज़ुएला की मारिया जिमेनेज ने हराकर स्वर्ण पदक जीता। पिछले कुछ समय से भारत का जूडो में बढ़ियां प्रदर्शन रहा है और इस पदक के साथ यह प्रदर्शन जारी है।
At the stroke of midnight, we witnessed a historic Silver 🥈 laden moment when Tababi Devi Thangjam became the first judoka to win an Olympic medal for #TeamIndia 🇮🇳 at the @youtholympics #BuenosAires2018 ! Only much prouder of the 16-year-old 👏#FeelTheFuture #IAmTeamIndia pic.twitter.com/Xapxuf732E
— Team India (@ioaindia) October 8, 2018
इन्होने जीता स्वर्ण-
2017 में एशियाई कैडेट चैंपियन तबाबी को जिमेनेज के हाथों 2-0 की हार का सामना करना पड़ा। जिमेनेज पैन अमेरिका अंडर-18 चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट हैं। जिमेनेज ने इप्पोन से 1-0, वाज़ा-आरी से 1-0 अंक हासिल किए और तबाबी पर 1 अंक का जुर्माना भी लगा। यह मैच 2 मिनट 8 सेकेंड में खत्म हो गया था।
भारत ने भेजी है सबसे बड़ी टीम-
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में यूथ ओलम्पिक 2018 का आयोजन 6 से 18 अक्टूबर के बीच हो रहा है। यह यूथ ओलम्पिक का तीसरा आयोजन है। युवा एथलीटों के मचने वाले इस घमासान में भारत के 46 खिलाड़ियों समेत 68 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। भारत के एथलीट 13 खेलों में अपनी चनौती पेश करेंगे। भारतीय दल की ध्वजवाहक युवा निशानेबाज मनु भाकर को बनाया गया है। यूथ ओलम्पिक में शामिल होने वाला यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OM1TBY
via
0 comments:
Post a Comment