
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे। डी कॉक पिछले सीजन विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे। दिसंबर के महीने में आईपीएल 2019 के लिए नीलामी होनी है। ऐसे में RCB ने ऑल-मनी डील के तहत डी कॉक को मुंबई इंडियंस को बेचा है।
अपने पुराने दाम पर ही बाइक डी कॉक-
'क्रिकइंफो' के अनुसार, आगामी सीजन के लिए दिसंबर महीने में होने वाली खिलाड़ियों की निलामी से पहले मुंबई ने डी कॉक को ट्रेड के जरिए खरीदा है। बैंगलोर ने डी कॉक को 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने इतने ही मूल्य में खिलाड़ी को बेचा है।
The first trade of #IPL 2019 has taken place and @QuinnyDeKock69 has made a move to #MumbaiIndians.
— Royal Challengers (@RCBTweets) October 20, 2018
Thank you for you services @QuinnyDeKock69! It was great having you in the squad. #PlayBold
.@QuinnyDeKock69 becomes VIVO @IPL 2019's first trade, joins us for the 12th edition!
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 20, 2018
Read more ➡https://t.co/cJqK3EkhA4#CricketMeriJaan pic.twitter.com/IIVj4OCvrO
मुंबई ने इन दो खिलाड़ियों को रिलीज़ किया-
इस सौदे के लिए मुंबई ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान (2.2 करोड़) और श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकिला धनंजया (50 लाख) को रिलीज़ किया है। मुस्तफिजुर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किसी भी विदेशी लीग में खेलने से रोक लगा दी है। इस कारण मुंबई ने उनको रिलीज़ किया है। मुंबई के पास मयंक मारकंडे के रूप में सफल लेग स्पिनर है इसी वजह से मुंबई ने अकीला को भी रिलीज़ करने का निर्णय लिया होगा।
डी कॉक का ipl 2018 का प्रदर्शन-
डी कॉक ने आईपीएल के 11वें संस्करण में आठ मैचों में 201 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइकर रेट 124.07 कास था। मुंबई की टीम में आदित्य तरे और इशान किशन के रूप में दो विकेटकीपर- बल्लेबाज पहले से मौजूद है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yQykoV
via
0 comments:
Post a Comment