Sunday, August 12, 2018

134 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, जेम्स एंडरसन रचेंगे बड़ा कीर्तिमान

नई दिल्ली। किसी भी गेंदबाज की सबसे बड़ी उपलब्धि विकेट चटकाने को माना जाता है। गेंदबाजों के नाम पर दर्ज विकेटों की संख्या उनके महान क्रिकेटर होने का सबूत देती है। जिस तरीके से रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जाता है, उसी तरीके से विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के पूर्व स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को गेंदबाजों का सिरमौर माना जाता है। मुरलीधरन ने गेंदबाजी के क्षेत्र में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए है। अपने गेंदबाजी करियर में मुरलीधरन ने तीन अलग-अलग क्रिकेट मैदान में 100 से ज्यादा विकेट चटकाए है। अबतक मुरलीधरन के अलावा ऐसा किसी और ने नहीं किया है। लेकिन इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस मुकाम को हासिल करने के बेहद करीब है।

मुरलीधरन का विराट रिकॉर्ड-
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने लंका के तीन मैदान पर 100 से ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया है। मुरली के नाम पर कोलंबो में 166 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जो कि किसी एक मैदान पर किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा मुरली ने श्रीलंका के ही कैंडी स्टेडियम में 117 और गॉल स्टेडियम में 111 विकेट चटकाए है। शीर्ष तीन स्थान के बाद इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रंगना हेराथ है। हेराथ ने गॉल में 99 विकेट चटकाए है। जबकि पांचवें नंबर पर जेम्स एंडरसन है।

एंडरसन रचेंगे इतिहास-
जेम्स एंडरसन के नाम पर लॉर्ड्स स्टेडियम में अबतक 99 विकेट दर्ज हो चुका है। एंडरसन ने भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच सफलताएं हासिल की थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जिम्मी इसी टेस्ट में एक और विकेट चटकाते हुए लॉर्ड्स में अपने विकेटों का शतक लगा देंगे।

दुनिया के पहले क्रिकेटर-
यदि एंडरसन ऐसा करने में सफल होते है तो वे दुनिया के पहले और इकलौते तेज गेंदबाज होंगे जिनके नाम यह खास रिकॉर्ड दर्ज होगा। बता दें कि क्रिकेट जो अब 134 साल का हो चुका है, उसमें अबतक किसी ने भी ऐसा नहीं किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P1LOFh
via

0 comments:

Post a Comment