Sunday, August 12, 2018

जयपुर: 13 किमी लंबे रोड शो में 'गण' से रूबरू होकर 'गोविंद शरण' में पहुंचे राहुल

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से करीब 4 माह पहले कांग्रेस ने भी शनिवार को जयपुर से चुनावी शंखनाद कर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर पहुंचे। पहले 2 घंटे 55 मिनट में 13 किमी लंबा रोड शो किया, फिर रामलीला मैदान में कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन काे संबोधित किया। गण (जनसमूह) को संबोधित करने के बाद राहुल गोविंददेवजी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इससे पहले कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन में राहुल के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रहे। राहुल ने रफाल डील, जीएसटी और अमित शाह के बेटे की कमाई जैसे मुद्दों के जरिए केन्द्र सरकार को घेरा। वहीं महिला सुरक्षा की स्थिति को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा पर भी तंज कसे। सम्मेलन को पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी संबोधित किया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2vXjbk4
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment