Sunday, August 12, 2018

अलवर: बाइक से बेटी के साथ जा रहे थे दंपती, ट्रॉले ने कुचल दिया परिवार; 50 फीट तक बिखरे चिथड़े

सूर्य नगर मोड़ पर शनिवार दोपहर एक ट्रोले ने बाइक पर सवार दंपती और उनकी बेटी को कुचल दिया। ट्रोला चालक तीनों को 50 फीट तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। बाइक सवार संतोष खंडेलवाल(45), पत्नी बबीता(43)और बेटी महिमा(19) मालाखेड़ा के हल्दीना के रहने वाले थे। तीनों अलवार के दाउदपुर से बाइक से वापस घर लौट रहे थे। हादसे के बाद चालक ट्रोला लेकर भाग गया, जिसे दो लोगों ने पीछा कर दबोचा। लापरवाही की हद थी कि सूचना देने के आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि 108 एम्बुलेंस तो आई ही नहीं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2nyydZz
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment