
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पैट कमिंस और जोश हाजलेवुड अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, कमिंस और हाजलेवुड दोनों ही पीठ में चोट के कारण रिहेबिलिटेशन में हैं। टीम के फीजियोथेरेपिस्ट डेविड बेकली ने इसकी जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया के तीन मुख्य गेंदबाजों में से दो का न होना उनकी टीम के लिए बहुत बुरी खबर है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज सऊदी अरब में खेली जानी है।
दोनों खिलाड़ी हैं अनफिट-
ऑस्ट्रेलिया के फीजियोथेरेपिस्ट बेकली ने कहा कमिंस और हाजलेवुड इस साल अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे। वे दोनों अपनी चोट से बेहतर रूप से ठीक होने की कोशिश कर रहे हैं।
एशिया में रिकॉर्ड सुधारने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया-
अपने तीन बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से दो के टीम में शामिल न होने के कारण आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। यह टीम न केवल बॉल टेम्परिंग के दाग को हटाने की कोशिश कर रही है, बल्कि एशिया में अपने खराब प्रदर्शन के रिकॉर्ड में सुधार की कोशिश में भी है। एशिया में पिछले 10 वर्षो में खेले गए अपने पिछले 24 टेस्ट मैचों में से आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने केवल तीन मैचों में जीत हासिल की है।
नवंबर में करेंगे वापसी-
दोनों ही तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्च-अप्रैल में खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। हलाकि दोनों ही गेंदबाज नवंबर में नई साउथ वेल्स के लिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया को इस साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के खिलकाफ सिमित ओवरों की सीरीज खेलनी है, इंडिया के खिलाफ पूरा दौरा खेलना है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है। इन सीरीज के लिए यह दोनों ही गेंदबाज उपलब्ध रहेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vvi3EV
via
0 comments:
Post a Comment