Wednesday, August 1, 2018

सचिन-द्रविड़ के साथ 2007 में तोड़ा था इंग्लैंड का गुरूर, अब विराट बिग्रेड की ओर से करेगा रनों की बारिश

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 1 अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारत इस टेस्ट मैच को जीत सीरीज में अच्छी शुरुआत करना चाहेगा। भारत इंग्लैंड दौरे पर अब तक 17 टेस्ट सीरीज खेल चुका है जिसमें भारत ने मात्र तीन सीरीज ही जीतीं हैं। भारत ने आखिरी सीरीज साल 2007 में दिग्गज खिलाडी और कप्तान राहुल द्रविड़ की अगुआई में जीती थी। उसके बाद आज तक भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं के राहुल द्रविड़ की उस टीम का एक अहम खिलाड़ी इस बार विराट कोहली की टीम से भी खेलेगा।

इस खिलाड़ी ने जिताई थी सीरीज
जी हां! साल 2007 में भारत ने 21 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली उस टीम में, सौरव गांगुली, वी वी एस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज टीम का अहम हिस्सा थे। लेकिन इस टीम में एक खिलाड़ी और थे जिसने उस सीरीज में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम को सीरीज जिताने में अहम योगदान दिया। हम बात कर रहे हैं दिनेश कार्तिक की। कार्तिक 2007 की उस विजेता टीम में भी थे और अब विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम का भी हिस्सा हैं। कार्तिक ने उस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 परियों में 263 रन ठोके थे। जिसमें 91 रनों की सर्वश्रेष्ठ पार खेलते हुए तीन अर्धशतक भी जड़े थे। कार्तिक ने भारत के लिए उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीता इतिहास रचा था।

फिर इतिहास दोहराना चाहेगा भारत
बुधवार से शुरू होने वाली इस टेस्ट सीरीज को जीत भारत 11 साल बाद इतिहास दोहराना चाहेगा। ऐसे में सभी को कार्तिक से एक बार फिर वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बता दें इंग्लैंड लायंस के साथ खेले गए अभ्यास मैच में भी कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया था और 82 रनों की पारी खेली थी। बता दें इस सीरीज को लेकर विश्व क्रिकेट में बहुत हल्ला है। भारतीय टीम इन दिनों आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर है ऐसे में भारत को हराना किसी भी देश के लिए बहुत बड़ी बात है। वहीं अगर भारत के इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों के इतिहास को देखा जाए तो वो बेहद ख़राब है। भारत ने 84 साल में यहां 17 दौरे खेले हैं जिसमें अब तक दोनों देशों के बीच 57 मुकाबले हो चुके हैं। इस 57 मुकाबलों में भारत ने अब तक मात्र 6 मुकाबले ही जीते हैं। इन 6 मुकाबलों में 3 मुकाबले भारत ने पिछली 4 सीरीज में जीते हैं। इस से पहले भारती साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर आयी थी जहां इंग्लैंड ने भारत को 3-1 से हराया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mWII8X
via

0 comments:

Post a Comment