
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को आईसीसी की मान्यता मिले अभी बहुत ज्यादा दिन नहीं हुए है, लेकिन अफगानिस्तान की टीम जिस तरह का प्रदर्शन दिखा रही है, वो काबिल-ए-तारीफ है। टी-20 मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ-साथ अफगान अब वनडे में काफी संतुलित टीम दिख रही है। सबसे खास बात यह है कि अफगान की टीम किसी एक-दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं दिखती। जब जिस क्रिकेटर को मौका मिलता है, वो अपना फॉर्म दिखा रहा है। हाल ही में टी-20 सीरीज में आयरलैंड को मात देने के बाद अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी आयरलैंड को हरा दिया है।
आयरलैंड को उसके घर में हराया-
आयरलैंड पर मिली अफगान टीम की यह जीत इस मायने में बड़ी मानी जा रही है कि अफगान ने आयरलैंड को उनके घर में हराया है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड ने सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब मैदान में टॉस जीकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 227 का स्कोर बनाया और फिर आयरलैंड को 48.3 ओवर में 198 रन पर रोक दिया। इसी के साथ अफगानिस्तान ने 29 रनों के अंतर से जीत हासिल कर ली।
गुलबदिन और शहिदी की फिफ्टी-
अफगानिस्तान की ओर से इस मैच में गुलबदिन नैब (64) और हशमतुल्लाह शाहिदी (54) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में भी अफगान के बॉलरों ने कसी हुई गेंदबाजी की। आयरलैंड के लिए एंड्रयू बेलर्बिनी ने 82 गेंदों पर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 55 रन बनाया। वहीं गैरी विल्सन ने 38 और केविन ओ ब्रायन ने 22 रन का योगदान दिया।
राशिद, नबी और आलम की अच्छी बॉलिंग-
अफगानिस्तान की ओर से आफताब आलम, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले अफगानिस्तान ने नौ विकेट पर 227 रन का स्कोर बनाया। नैब ने 98 गेंदों पर छह चौके और शाहिदी ने 82 गेंदों पर तीन चौके लगाए। कप्तान असगर अफगान ने 25 और रहमत शाह ने 29 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से टिम मुर्तगे ने 31 रन पर चार विकेट, बोयड रेंकिन ने 44 रन पर तीन विकेट और पीटर चेज तथा एंडी मैक्ब्राइन ने एक-एक विकेट हासिल किए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BTdmKz
via
0 comments:
Post a Comment