Monday, August 20, 2018

केरल बाढ़: घर में 25 पालतू कुत्तों के साथ फंसी महिला ने रेस्क्यू टीम से कहा-इन्हें साथ ले चलो, तभी मैं चलूंगी

ओची. केरल में त्रिशूर जिले के ओची में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से हालात खराब हैं। लोगों को उनके घरों से रेस्क्यू कर राहत शिविरों में भेजा रहा है। यहां एक घर में एक महिला 25 पालतू कुत्तों के साथ फंसी थी। जब रेस्क्यू टीम पहुंची, तो उसने अपने साथ कुत्तों को ले जाने पर भी जोर दिया। लेकिन टीम ने इससे इनकार दिया। महिला ने कहा- वह अपने कुत्तों को छोड़कर नहीं जा सकती। बाद में हारकर टीम ने कुत्तों के साथ उसे रेक्स्यू किया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2OFJxP6
via Dainik Bhaskar

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment