
नई दिल्ली। भारत को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में रविवार को आठवें दिन घुड़सवारी स्पर्धा में दो रजत पदत हासिल हुए हैं। भारत को घुड़सवारी की एकल स्पर्धा में पहला रजत पदक फवाद मिर्जा ने दिलाया, वहीं दूसरा रजत टीम स्पर्धा में हासिल हुआ है। मिर्जा ने सेनोर मेडिकोट नाम के घोड़े के साथ फाइनल में 26.40 सेकेंड में अपनी स्पर्धा को पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पर कब्जा जमाया।
पांच साल की उम्र से कर रही घुड़सवारी
पांच साल की उम्र से घुड़सवारी सीख रहे मिर्जा ने 2014 में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में 10वां स्थान हासिल किया था। ऐसे में यह एशियाई खेलों का उनका पहला पदक है। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जापान के योशियाकी ओइवा ने जीता। उन्होंने 22.70 सेकेंड का समय लिया। चीन के एलेक्स हुआ ने 27.10 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता।
भारत को दूसरा रजत पदक
इसके अलावा, टीम स्पर्धा में भी भारत ने दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक ही जीता। राकेश कुमार, आशीष मलिक, जीतेंद्र सिंह और मिर्जा की टीम ने 121.30 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जापान ने ही जीता। जापान की टीम ने 82.40 सेकेंड का समय लिया। थाईलैंड ने 126.70 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पर कब्जा जमाया।
महिला कंपाउंड टीम के सेमीफाइनल में भारत
भारतीय महिला तीरंदाजों ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 18वें एशियाई खेलों में रविवार को आठवें दिन महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मुस्कान किरार, मधुमिता कुमारी और ज्योति सुरेखा वेन्नम की टीम ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की टीम को 229-224 से हराया। पहले सेट में भारती टीम को 56-57 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद खेल में वापसी कर भारतीय महिला तीरंदाजों ने दूसरा सेट 58-56 से जीत लिया।इंडोनेशिया की टीम ने एक बार फिर तीसरे सेट में 57-56 से जीत हासिल की, लेकिन भारतीय टीम ने चौथे सेट को 59-54 से जीतने के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जीत पक्की की। सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना चीनी ताइपे की टीम से रविवार को ही होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MWtJKY
via
0 comments:
Post a Comment