
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने शानदार शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को 250 रनों की बढ़त दिलाई है। ये वोक्स का लॉर्ड्स में पहला शतक है इसी के साथ वोक्स ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे तोड़ पाना किसी अन्य खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। वोक्स इस शतक के साथ इंग्लैंड के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
वोक्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
जी हां! वोक्स ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाते हुए इस कीर्तिमान को अपने नाम किया। वोक्स ने इस मैच में 112 रन की पारी खेली, उनसे पहले इंग्लैंड की तरफ से 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वोद्फी इवेंस के नाम था। उन्होंने भी भारत के खिलाफ 1958 में 58 रन की पारी खेली थी। इस मैच में वोक्स ने बिलकुल एक टेस्ट बल्लेबाजी की तरह शॉट्स खेले और भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। वोक्स के अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयर्सटो ने भी शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वे अपने शतक से चूक गए और 93 रन बना कर आउट हो गए।
बेयर्सटो शतक से चूके, इंग्लैंड की स्थिति मजबूत
बता दें इस मैच के तीसरे दिन वोक्स और बेयर्सटो के बीच छठे विकेट के लिए हुई 189 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे दिन खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए भारत के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली। खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने तीसरे दिन का खेल समय से पहले समाप्त करने की घोषणा की। इंग्लैंड ने स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाकर भारत पर 250 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है। दूसरे दिन इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 107 रनों पर ढेर कर दिया था। तीसरे सत्र में वोक्स ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। वोक्स ने पांड्या द्वारा फेंके गए 71वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीन रन लेकर सैंकड़ा पूरा किया। हालांकि बेयर्सटो शतक से सात रनों से चूक गए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने तीसरे सत्र में 320 के कुल स्कोर पर आउट किया। बेयर्सटो ने अपनी पारी में 144 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए। वोक्स ने अभी तक अपनी पारी में 159 गेंदें खेल 18 चौके लगा चुके हैं। उनके साथ सैम कुरैन 24 गेंदों में चार चौके लगाकर 22 रनों पर नाबाद हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KN0KDU
via
0 comments:
Post a Comment