Thursday, August 30, 2018

Asian games 2018: दूती चंद ने देश को दिलाया एक और पदक, टेबल टेनिस में मिला दूसरा कांस्य

नई दिल्ली । इंडोनेशिया में चल रही 18वें एशियाई खेलों का आज 11वां दिन है।आज भारत की महिला धावक दुती चंद ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन बुधवार को 200 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता। दुती ने फाइनल में 23.20 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।आपको बता दें, इन खेलों में दुती का यह दूसरा रजत पदक है। इससे पहले उन्होंने 100 मीटर स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया था।

रविवार को बनाया था एक बड़ा रिकॉर्ड
बहरीन की इडीडोंग ओडियोंग ने 22.96 सेकेंड में रेस पूरी की और पहले पायदान पर रहते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। चीन की योंगली वेई ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने 23.27 सेकेंड का समय निकालते हुए पदक अपने नाम किया।भारत की इस बेटी ने पहले भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किया है । रविवार को दुती ने 100 मीटर की रेस में दूसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही उन्हें सिल्वर मेडल मिला। दुती ने फाइनल में 100 मीटर की रेस में 11.32 सेकंड का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही एशियन गेम्स में भारत को मिले मेडल्स की संख्या 36 हो गई है, जिसमें सात स्वर्ण पदक हैं।

1986 के बाद पहली बार भारत को दिलाया था पदक
इससे पहले दुती चंद ने सेमीफाइनल में 11.43 सेकेंड के समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। 100 मीटर की इस रेस में बहरीन की इडिडोंग ओडियोंग ने 11.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता है, जबकि चीन की वेंगली योई ने 11.33 सेकेंड के साथ कांस्य अपने नाम किया है। दुती चंद की इस जीत के साथ ही रविवार को एथलीट में भारत ने 3 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। दुती ने सिल्वर मेडल हासिल करते ही 32 साल के इंतजार को भी खत्म कर दिया। इससे पहले भारत ने 100 मीटर में आखिरी पदक साल 1986 में जीता था।

महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा और उनके पुरुष जोड़ीदार अचंता शरथ कमल की जोड़ी ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन बुधवार को टेबल टेनिस की मिश्रित युगल वर्ग स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया। सेमीफाइनल में चीन की जोड़ी ने मनिका और शरथ को 4-1 से मात देकर इन्हें कांस्य तक ही रोक दिया। चीन की चुकिन वांग और सुन यिंगशा की जोड़ी ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में 11-9, 11-5, 11-13, 11-4, 11-8 से जीत हासिल कर फाइनल में स्थान पक्का किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BWwXK8
via

0 comments:

Post a Comment