Sunday, August 26, 2018

ASIAN GAMES (BADMINTON): पदक की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए साइना नेहवाल क्वार्टरफाइनल में

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। साइना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश की फितरानी फितरानी को एक तरफा मुकाबले में 21-6, 21-14 से मात दी। यह मैच कुल 31 मिनट तक चला। अब साइना को एक जीत सेमीफाइनल में पंहुचा देगी, जिसके बाद अगर वह जीतती हैं तो भारत का एक और पदक पक्का हो जाएगा। पीवी सिंधु आज इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुंजुंग से अंतिम-16 में भिड़ेंगी।

 

पहला गेम साइना ने आसानी से जीता-
पहले गेम में फितरानी के पास सायना के बेहद तेज गेम का कोई जबाव नहीं था, लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी वापसी की हालांकि अपनी ही गलतियों से वह अंक लुटा बैठीं। मैच का पहला अंक फितरानी ने ही लिया लेकिन साइना ने तुरंत ब्रेक तक 11-5 की बढ़त ले ली थी। ब्रेक के बाद साइना के लगातार स्मैश के कारण फितरानी सिर्फ एक अंक ले पाईं और 13 मिनट में ही 21-6 से पहला गेम हार गई।


दूसरे गेम में पिछड़ने के बाद जीती साइना-
दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी वापसी की और भारतीय खिलाड़ी को 5-1 से पीछे कर दिया, लेकिन साइना ब्रेक तक 11-9 की बढ़त लेने में कामयाब रहीं। दूसरे गेम में भी सायना ने ब्रेक के बाद फितरानी पर अपना दबाव बनाया और जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया। दूसरा गेम्स साइना ने 21-14 से जीत क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।


श्रीकांत, प्रणॉय बाहर-
भारत को शुक्रवार को बैडमिंटन में बड़ी निराशा हाथ लगी थी। पुरुष एकल वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत और एच.एस.प्रणॉय अपने-अपने मुकाबले हार कर बाहर हो गए हैं। महिला युगल में हालांकि अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत के दिग्गज खिलाड़ी श्रीकांत से इन खेलों में पूरे देश को पदक की उम्मीद थी, लेकिन पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत को पहले ही दौर में हांगकांग के खिलाड़ी विंग की विंसेंट ने मात देकर बाहर कर दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2w9pEcI
via

0 comments:

Post a Comment