Thursday, August 2, 2018

कंधे की सर्जरी के लिए मैनचेस्टर रवाना हुए साहा, तस्वीर ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो चुके भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अपने कंधे की सर्जरी के लिए मैनचेस्टर रवाना हो गए हैं। साहा मैनचेस्टर में डॉक्टर लेनार्ड फ्रंक की निगरानी में अपने कंधे की सर्जरी करवाएंगे। साहा ने इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद दाएं कंधे में चोट की शिकायत की थी। इसके बाद फरवरी में उनके चोट का स्कैन किया गया था जिसमें उनके कंधे में चोट लगने की बात पता चली थी।

ट्विटर पर दी इस बात की जानकारी
साहा ने मैनचेस्टर रवाना होते ही ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा "अभी तक सब अच्छा है, आज में सर्जरी के लिए जा रहा हूं। मुझे प्यार और गुड विशिस देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरी सर्जरी की व्यवस्था करने के लिए मैं बीसीसीआई को भी धन्यबाद देना चाहूंगा। जल्द मैदान में वापसी करूंगा।" बता दें अंगूठे और कंधे की चोट से पूरी तरह उबर जाने के बाद उन्हें 19 मार्च को एनसीए से छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपपीएल) के 11वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबद की ओर खेलते हुए सात मई को वह फिर से कंधे की चोट का शिकार हो गए। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया गया जहां डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें इंजेक्शन दिया गया। लेकिन जुलाई में उन्होंने फिर से अंगूठे में और कंधे में चोट होने की शिकायत की। इसके बाद उन्हें 13 जुलाई को अयोग्या घोषित कर दिया गया और इसकी जानकारी टीम प्रबंधन को दे दी गई।

 

साहा के स्थान पर पंत को मिली जगह
बता दें इंग्लैंड दौरे के लिए उनके स्थान पर पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है। साहा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेला था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/cricket-news/कंधे-की-सर्जरी-के-लिए-मैनचेस्टर-रवाना-हुए-साहा-तस्वीर-ट्वीट-कर-दी-जानकारी-3190537/
via

0 comments:

Post a Comment