Saturday, August 11, 2018

कांग्रेस ने शिलान्यास के इतने पत्थर लगा दिए इकट्ठे करने में दो दिन लग जाएं : वसुंधरा

राजस्थान गौरव यात्रा के तहत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का उदयपुर संभाग का सात दिवसीय दौरा शुक्रवार को पूरा हुआ। यात्रा ने दौरे के अंतिम दिन दोबारा उदयपुर जिले में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री ने भींडर और मावली में सभाएं कीं। भींडर में कहा कि कांग्रेस ने क्षेत्र में वाेट लेने के लिए शिलान्यास के इतने पत्थर लगा दिए कि मैं ट्रक लेकर निकलूं ताे इकट्ठे करने में दो दिन लग जाए। निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह भींडर के निर्वाचन क्षेत्र में उनकी मौजूदगी में राजे ने कहा कि हम वादे भी करते और बाद में काम भी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2nsKfnq
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment