Sunday, August 12, 2018

लंदन की सड़कों पर रेडियो बेचते दिखें अर्जुन तेंदुलकर, लॉर्ड्स के बाहर लगाई अपनी दुकान

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इस समय लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। आज इस मैच का तीसरा दिन है। लेकिन अबतक भारतीय क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को मायूष ही किया है। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी भारत का लचर प्रदर्शन जारी है। लेकिन टीम के प्रदर्शन से इतर से भारत का एक युवा क्रिकेटर अपने ऑफ क्रिकेट कारनामों की वजह से लोगों का दिल जीत रहा है।

ये युवा क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर है। हाल ही में भआरतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम में अपना पर्दापण करने वाले अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों लंदन में है। जहां लॉर्ड्स टेस्ट शुरू होने से पहले अर्जुन ने भारतीय बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस कराया। इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन जब जमकर बारिश हो रही थी, तब अर्जुन ने लॉर्ड्स स्टेडियम के ग्राउंड मैन की मदद की।

 

इन कारनामों से आगे बढ़ते हुए अर्जुन तेंदुलकर अब लॉर्ड्स स्टेडियम के बाहर एक चलती-फिरती दुकान चलाते दिखे। लॉर्ड्स टेस्ट की कंमेट्री करने वाले भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अर्जुन के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें अर्जुन एक सेल्समैन के तौर पर दिख रहे है। इस तस्वीर में अर्जुन तेंदुलकर मैदान के बाहर रेडियो बेचते हुए दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत वायरल हो रही है।

हरभजन की इस पोस्ट को पिछले पांच घंटे में नौ हजार से ज्यादा लोगों ने लाईक किया है। जबकि 500 से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को रिट्वीट किया है। बताते चले कि अर्जुन बतौर ऑल राउंडर भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम में डेब्यू कर चुके है। लेकिन अर्जुन का मुख्य हथियार तेज गेंदबाजी है। हाल ही में अर्जुन ने नेट प्रैक्टिस के दौरान भारत के दिग्गज बल्लेबाज लोकेश राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Md16JA
via

0 comments:

Post a Comment