नई दिल्ली। कैरिबियन प्रीमियर लीग(CPL) 2018 की शुरुआत 8 अगस्त से होनी है। इसमें बारबाडोस ट्राइडेंट्स टीम के कोच के रूप में नजर आएंगे भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रोबिन सिंह। इस टीम में कई पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी का पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ काम करना आम बात नहीं है। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। कैरिबियन प्रीमियर लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रहीं है और इन टीमों के बीच कुल 34 T20 मुकाबले खेले जाएंगे।
रोबिन सिंह का करियर-
रोबिन ने भारतीय टीम से 1 टेस्ट मैच और 136 ODI मैच खेले हैं। हरफनमौला खिलाड़ी रोबिन ने ODI मैचों में कुल 2336 रन बनाये हैं और 69 विकेट भी झटके थे। ODI में उन्होंने 9 अर्धशतक और शतक लगाया है। इसके अलावा उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी फील्डिंग थी। उन्होंने ODI में भारतीय टीम की ओर से 33 कैच लपके हैं। जनवरी 2004 में उन्होंने संन्यास लिया और उन्होंने अपना करियर कोचिंग में आगे बढ़ाया। उन्होंने भारत की जूनियर टीम और 'ए' टीम को कोचिंग दी। 2007 में उनको भारतीय टीम की फील्डिंग कोच की कमान सौपी गई। दो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्हें 2009 में कोच के पद से हटा दिया गया लेकिन उन्होंने इससे पहले मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच की जगह पा ली थी।
बारबाडोस ट्राइडेंट्स में पाकिस्तानी खिलाड़ी-
इस टीम पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी हैं। वहाब रियाज और मोहम्मद इरफान के साथ जुनैद खान भी इस टीम का हिस्सा हैं। हलाकि जुनैद इस साल नहीं खेलेंगे। यह तीनों ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
दिग्गजों से भरी है ट्राइडेंट्स की टीम-
ट्राइडेंट्स की टीम अपना पहला मैच गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के खिलाफ 12 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले साल ट्राइडेंट्स की टीम टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रही थी। इस साल ट्राइडेंट्स की टीम में कई दिग्गज खिलाडी खेलते नजर आएंगे। इसमें सबसे ऊपर नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और न्यूजीलैंड के धुआंधार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल इस टीम का हिस्सा हैं। इसके साथ बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी इस टीम का हिस्सा हैं। इस टीम की कप्तानी वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने संभाल रखी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KcPUXC
via
0 comments:
Post a Comment