Tuesday, August 7, 2018

रसेल की तूफानी पारी के बावजूद हारी वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश का सीरीज पर कब्जा

नई दिल्ली। बांग्लादेश का वेस्ट इंडीज दौरा 2018 , वेस्ट इंडीज की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना तीसरा और अंतिम T20 मैच गंवा दिया है जिस कारण वह सीरीज भी हार गई। 3 मैचों की T20 सीरीज में वेस्ट इंडीज ने पहला मैच जीता लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले दोनों मैचों के साथ सीरीज भी गंवाई। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम 17.1 ओवरों में 135 रन ही बना सकी। बारिश के कारण इसके बाद मैच नहीं हो सका और वेस्ट इंडीज डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 19 रन से पीछे रह गई। लिटन दास को मैन ऑफ द मैच चुना गया वहीं मैन ऑफ द सीरीज शाकिब अल हसन रहे। वेस्ट इंडीज ने पहला T20 मुकाबला 7 विकेट से जीता था लेकिन उसे दूसरे मुकाबले में 12 रनों की हार मिली थी।


बांग्लादेश की पहली बल्लेबाजी-
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। लिटन दास और तमीम इकबाल के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। तमीम ने 21 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। लिटन दास ने 32 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए। शाकिब अल हसन(24) और महमुदुल्लाह(32) की पारियों के दम पर 5 विकेट के नुक्सान पर बांग्लादेश ने 184 रन बनाए। कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट और कीमो पॉल ने वेस्ट इंडीज के लिए 2-2 विकेट झटके।


रसेल की तूफानी पारी-
रनों का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम 7 विकेट के नुक्सान पर 135 रन ही बना सकी। उनकी शुरुआत ख़राब रही और उन्होंने 32 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। रोवमन पॉवेल(23) और दिनेश रामदीन(21) ने पारी को कुछ हद तक संभाला। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने शुरूआती 10 गेंदों में बिना कोई रन दौड़े 28 रन बना लिए थे। उन्होंने अपने पहले 28 रन इस प्रकार बनाए- 6, 6, 6, 6 और 4। इसके बाद भी उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और लगाए। वेस्ट इंडीज की टीम केवल 17.1 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सकी और बारिश के कारण मैच रोक दिया गया। इस समय वेस्ट इंडीज डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 19 रन से पीछे थी इसलिए उसे हारा हुआ घोषित किया गया। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 3.1 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट झटके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Og1Avi
via

0 comments:

Post a Comment