
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बर्मिघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस रोमांचक मैच में भारत को इंग्लैंड ने 31 रनों से मात देकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एड़ी से छोटी तक का जोर लगा दिया फिर भी वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऐसे में भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी पर खास ध्यान देना होगा। अगला मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जान है। इस मैदान में भारत ने साल 2014 में टेस्ट मैच जीता था। उस मैच में टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक लगे था। अगर इस बार भी रहाणे का बल्ला चला तो भारत फिर से इतिहास दोहरा सकता है।
इतिहास दोहराना होगा रहाणे को -
जी हां! भारतीय पूर्व कप्तान और दिवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानने वाले अजिंक्य रहाणे ने उनके बाद लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में शतक लगाया था। साल 2014 में जब भारत इंग्लैंड दौरे पर आई थी तब भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट जीता था। इस मैच में रहाणे ने शतक लगाया था। रहाणे के अलावा मुरली विजय ने भी शानदार पारी खेली थी वहीं इशांत शर्मा ने 7 विकेट चटकाए थे। ऐसे में अजिंक्य रहाणे से कप्तान कोहली एक बार फिर अपना प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद करेंगे। रहाणे का बल्ला लम्बे समाय से शांत है। पहले मैच में भी उन्होंने पहली पारी में 15 रन और दूसरी पारी में केवल 2 रन बनाए थे। पहले मैच में कोहली के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिसके चलते भारत को मैच गवाना पड़ा।
कोहली के अलावा कोई नहीं चला -
बता दें इस मैच में कोहली की एक और संघर्षपूर्ण पारी आखिरकार व्यर्थ चली गई। वह दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण अपनी टीम को काफी प्रयासों के बाद भी यहां इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत नहीं दिला पाए। इंग्लैंड ने एक छोर से लगातार विकेट लेकर कोहली की जुझारू पारी को जाया कर दिया और भारत को 31 रनों से मात देकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। यह इंग्लैंड के 1000वां टेस्ट मैच था, जिसे जीतकर उसने इस ऐतिहासिक पल को यादगार बना दिया। इंग्लैंड ने चौथी पारी में भारत के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के हालात और पिच से तेज गेंदबाजों को मिल रही मदद के सामने अपने पैर जमा नहीं पाए। पूरी टीम 54.2 ओवरों में 162 रनों पर ढेर होकर मैच हारने पर मजबूर हो गई। कोहली ने अकेले खड़े रहते हुए 93 गेंदों में चार चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अर्धशतक के आस-पास भी नहीं पहुंच सका।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MmET83
via
0 comments:
Post a Comment