Thursday, August 2, 2018

आलोचकों को दिया करारा जवाब, जो कभी कुंबले और हरभजन जैसे दिग्गज नहीं कर पाए वो कर दिखाया अश्विन ने

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बर्मिघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहा है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन बुधवार को दिन के आखिरी सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इस मैच में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे कभी अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज स्पिनर नहीं कर पाए।

अश्विन ने रचा इतिहास
जी हां! अश्विन अब तक इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड में टेस्ट मैच के पहले दिन चार विकेट लेने वाले अश्विन भारत के पहले स्पिनर बन गए हैं। आज तक इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी भी भारतीय स्पिनर ने टेस्ट के पहले ही दिन चार विकेट नहीं चटकाए। दरअसल इंग्लैंड की पिचें तेज़ गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं ऐसे में यहां किसी भी स्पिनर का इतने विकेट लेना वो भी टेस्ट मैच के पहले दिन संभव नहीं था। लेकिन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले सत्र में एलिस्टर कुक (13) को 26 के कुल स्कोर पर बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। वहीं उन्होंने जोस बटलर को खाता भी नहीं खोलने दिया। अश्विन का तीसरा विकेट बेन स्टोक्स के रूप में आया। स्टोक्स ने 41 गेंदों पर दो चौकों के साथ 21 रन बनाए। स्टोक्स का विकेट 243 के कुल योग पर गिरा। वहीं अश्विन ने दिन का अपना चौथा और आखिरी विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में झटका।

इंग्लैंड बैकफुट पर
बता दें इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक जेम्स एंडरसन (0) और सैम कुरैन 24 रन बनाकर खड़े हुए हैं। दिन के पहले सत्र में एक और दूसरे सत्र में दो विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को आउट किया जिसमें सबसे अहम विकेट इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट (80) का साबित हुआ। रूट के जाने के बाद इंग्लिश बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सके। आदिल राशिद (13) और कुरैन ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने की कोशिश की, लेकिन यह जोड़ी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। इंग्लैंड पहले दिन ही ऑल आउट हो गई होती, लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद पर दिन के आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने एंडरसन का कैच छोड़ दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LQtmkv
via

0 comments:

Post a Comment