
नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। उनका 11 जून से एम्स में इलाज चल रहा था। उन्हें एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया था। उनकी हालत बुधवार रात से ही काफी नाजुक बनी हुई थी। अटलबिहारी वाजपेयी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी। राजनेता, अभिनेता, कारोबारी, खिलाड़ी समेत अन्य पेशों से जुड़े लोगों ने वाजपेयी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। लेकिन वाजपेयी के निधन के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके चलते उन्हें जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ रही है।
क्या है पूरा माजरा-
अटल बिहारी वाजपेयी का निधन आज शाम पांच बजकर पांच मिनट पर हुआ। जिसके बाद सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ सी आ गई। लेकिन उसी समय विराट कोहली ने एक प्रमोशन पोस्ट अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया। जिसके चलते कोहली की जमकर आलोचना की जा रही है।
When you want it all Wrogn, there is only one place to get them. Visit https://t.co/hpfPL9G36I and #StayWrogn #ShopNow @StayWrogn pic.twitter.com/TJjvEaIIid
— Virat Kohli (@imVkohli) August 16, 2018
रॉगन कंपनी का प्रमोशनल पोस्ट-
वाजपेयी के निधन के बाद लोगों को यह उम्मीद थी कि भारतीय कप्तान विराट कोहली भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कुछ लिखेंगे। लेकिन उसी समय विराट कोहली ने वैश्विक कपड़ा निर्माता कंपनी 'रॉगन' का एक प्रमोशनल पोस्ट शेयर किया। इसके बाद यूजरों ने विराट कोहली को जमकर खरी-खोटी सुनाई। कई लोगों ने कहा कि पिछले दो दिनों में दो बड़े दिग्गजों (अजीत वाडेकर और अटल बिहारी वाजपेयी) का निधन हुआ है। लेकिन इन दो दिग्गजों के लिए दो शब्द लिखने का वक्त भी कोहली के पास नहीं है।
देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं-
Vajpayee sahab is passed away...yeh bhai sahab advertisement mein lage hai..ek tweet atal ji ke liye bhi banta hai indian captain
— Avi Kaushik (@avi_kaushik4) August 16, 2018
Yeh sirf paisa kamana chahta hai. Chahe jaise v aaye, jis trh v aaye. Izzat sab bech chuka hai. India k former PM nahi rahe and yeh.. sharam aati hai ki yeh mitti aise logo ko v janam deti hai. Ek van chalane wala bhi aj udaas hoga and yeh banda Wrogn, Uber falana. Sharam aati h.
— DHRUV MODI (@dhruvvmodi) August 16, 2018
You've time to promote these useless brands....
— $iđđhesh Jađhav (@Siddhesh056) August 16, 2018
But not for our late PM??
@amanprithviraj @Avinash98767223 Pura Desh atalji ko yaad kr rha h aur bhai hmare brand ko promote.. Khair Pandya ko bhi palna pdta h
— Brijesh meena (@tracemeena) August 16, 2018
What the hell is this..??😡
— Ashim Mondal (@TheAshimMondal) August 16, 2018
PR team of Kohli should be more sensitive..The whole nation is mourning on demise of #AtalBihariVaajpayee ji and at that time Kohli is Tweeting for endorsing of brands just for some money...Shame..
तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी-
वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वाजपेयी 3 बार प्रधानमंत्री रहे। वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी। 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीनों तक चली थी। 1999 में वाजपेयी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MQZLV4
via
0 comments:
Post a Comment