नई दिल्ली। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच चार विकेट से जीत लिया। इस हार के साथ श्रीलंका ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया है। ये श्रीलंका की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में लगातार 10वीं हार थी।
लगातर हारे 10 वनडे मैच -
जी हां! बुधवार को खेले गए इस मैच में हरने के बाद श्रीलंका ने ना चाहते हुए भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच 9 जुलाई 2014 में पालेक्लेले में जीता था। पिछले चार साल में श्रीलंका ने दक्षिणा अफ्रीका से 10 वनडे खेले हैं और सारे मैचों में मुंह की खाई है। इस सीरीज में भी श्रीलंका दोनों मैच हारकर 2-0 से पीछे चल रहा है।
क्विंटन डी कॉक की शानदार पारी-
बुधवार को खेले गए इस मैच में गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी और बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में आठ विकेट पर 244 रन का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका ने 42.5 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाल क्विंटन डी कॉक ने 78 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 87 रन बनाए।
Sri Lanka have now lost their last ten ODIs against South Africa. Their last win coming on July 9, 2014 at Pallekele!#SLvSA#SLvsSA
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 1, 2018
अर्धशतक से चूके डु प्लेसिस-
कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 41 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 49, हाशिम अमला ने 43 गेंदों पर 43, ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 29 गेंदों पर 32 रन और विलेम मुल्डर ने 31 गेंदों पर नाबाद 19 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजय ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। सुरंगा लकमल, कासुन रजीथा और थिसारा परेरा को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले, मेजबान श्रीलंका ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 79) और निरोशन डिकवेला (69) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 244 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। मैथ्यूज ने 111 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। डिकवेला ने 78 गेंदों पर 10 चौके जड़े। थिसारा परेरा ने 19, शेहान जयसूर्या ने 18 और कुसल परेरा ने 12 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एदिले फेहलुकवायो ने 44 रन पर तीन विकेट और लुंगी एनगिदी ने 50 रन पर तीन विकेट लिए। कगिसो रबादा और विलेम मुल्डर को एक-एक विकेट मिला।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vwFMne
via


0 comments:
Post a Comment