Thursday, August 16, 2018

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को मिला नया कोच, जानें कौन हैं नए कोच गैरी स्टीड

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज गैरी स्टीड को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। कैंटरबरी के पूर्व बल्लेबाज और 46 वर्षीय स्टीड को माइक हसन के स्थान पर न्यूजीलैंड का नया कोच नियुक्त किया गया है। हसन ने इस साल जून में कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। वह छह साल तक इस पद पर कार्यरत थे।

पाकिस्तान से होगी पहली भिड़ंत-
गैरी स्टीड सितम्बर में न्यूजीलैंड टीम के कोच पद का कार्यभार संभालेंगे। उनके मार्गदर्शन में न्यूजीलैंड टीम अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद स्टीड के मार्गदर्शन में ही न्यूजीलैंड की टीम अगले साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाली विश्व कप में अपनी दावेदारी पेश करेगी।

मेरे लिए सम्मान की बात- स्टीड
कोच पद मिलने पर स्टीड ने कहा कि टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं इस कार्य को शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता। स्टीड ने कहा कि उनका काम न्यूजीलैंड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत टीम बनाए रखना होगा लेकिन इस दौरान वह पिछले चार से पांच वर्षो में हुए बदलावों का सम्मान भी करेंगे।

स्टीड का करियर ग्राफ-
गैरी स्टीड के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव तो कम है लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जमकर रन बनाए है। गैरी स्टीड ने कीवी टीम की ओर से पांच टेस्ट मैच खेला है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में स्टीड ने 101 मैच खेला है। जिसमें उनके नाम पर 4984 रन दर्ज है। कोचिंग में स्टीड का अनुभव काफी अच्छा है। वे पहले कैंटरबरी के कोच भी रहे है। स्टीड की कोचिंग में कैंटरबरी ने तीन प्लेकेंट शील्ट टाइटल जीतने में कामयाबी हासिल की है। इसके साथ-साथ स्टीड ने न्यूजीलैंड महिला टीम के साथ भी लंबा समय बिताया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MNiukA
via

0 comments:

Post a Comment