Tuesday, August 7, 2018

कांबली ने अनोखे अंदाज़ में तेंदुलकर को किया फ्रेंडशिप डे विश, सचिन ने नहीं दिया कोई रिप्लाई

नई दिल्ली। हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस दिन सभी दोस्त एक दूसरे को याद कर उन्हें विश करते हैं। ऐसा ही कुछ शनिवार को पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली ने किया। कांबली ने अपने बचपन के दोस्त और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अनोखे अंदाज़ में फ्रेंडशिप डे विश किया लेकिन सचिन ने उनके इस मैसेज का रिप्लाई नहीं किया। इतना ही नहीं इसके बाद सचिन ने भारतीय तेज़ गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को जन्म दिन की बधाई भी दी।

 

कांबली ने अनोखे अंदाज़ में किया विश
जी हां! भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त है। दोनों ने साथ-साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया और 90 के दशक में वे भारत के लिए भी साथ खेले। दोनों के बीच बाद में कुछ अनबन भी हुई लेकिन फिर सब ठीक हो गया। कांबली समय-समय पर सचिन की तारीफ करते रहते हैं और उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं। कांबली ने फ्रेंडशिप डे के दिन अपने दोस्त को ट्वीट कर अनोखे अंदाज़ में विश किया। कांबली ने लिखा " मैदान में तुम सबसे महान हो मैदान के बाहर तुम जय और में वीरू, इस फ्रेंडशिप डे में मैं ये कहना चाहूंगा के ये दोस्त हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे।" कांबली के इस ट्वीट का सचिन ने कोई जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं थोड़ी देर बाद सचिन ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को जन्म दिन की शुभकामनाएं भी दी।

 

स्कूल के दिनों से हैं साथ
स्कूली दिनों से ही सचिन और कांबली एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे, भारतीय टीम में आने के बाद इनकी दोस्ती और गहरी होती चली गई। दोनों ने मिलकर भारत के लिए कई यादगार पारी साथ ही खेला है। इससे पहले इन दोनों के बीच कुछ समय के लिए दूरियां जरूर आई थीं लेकिन दोनों एक बार फिर से पहले की तरह दोस्त बन चुके हैं। ऐसे में सचिन का उनको विश नहीं करना चौंकाने वाली बात है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KxNyTr
via

0 comments:

Post a Comment