Monday, August 20, 2018

कपिल देव से तुलना होने पर चिढ़े पंड्या, कहा- मुझे हार्दिक ही रहने दो

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का कहना है कि वह दिग्गजों में शुमार कपिल देव से अपनी तुलना नहीं करना चाहते। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक चाहते हैं कि दुनिया उन्हें उनके नाम से ही जाने और वह कपिल नहीं बनना चाहते। इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक ने दूसरे दिन 28 रन देकर मेजबान टीम की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। ऐसे में दूसरे दिन अपने प्रदर्शन के बाद पांड्या ने कहा कि वह अन्य खिलाड़ियों के साथ अपनी तुलना से थक गए हैं।


हार्दिक ने कहा-
हार्दिक ने कहा, "सबसे बड़ी समस्या यह है कि आप एक खिलाड़ी की तुलना दूसरे से करते हो और अचानक अगर कुछ गलत हो जाता है, तो लोग कहते हैं कि अरे यह तो कपिल की तरह नहीं है। मैं कभी भी कपिल नहीं बनना चाहता। मुझे हार्दिक पांड्या ही रहने दें। मैं अपनी पहचान के साथ ही खुश हूं।" भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "मैंने अभी तक अपने करियर में 40 वनडे, 10 टेस्ट मैच खेले हैं और मैं अब भी हार्दिक ही हूं, कपिल नहीं हूं। उस युग में कई दिग्गज निकले। ऐसे में मुझे हार्दिक ही रहने दें। किसी और के साथ मेरी तुलना करना बंद करें। अगर आप मेरी तुलना बंद कर देंगे, तो मुझे खुशी होगी।"

यह भी पढ़ें- LIVE Eng vs Ind: दूसरे दिन का पहला सत्र समाप्त, इंग्लैंड के नाम रहा यह सेशन


हार्दिक ने बनाया यह कीर्तिमान-
पंड्या ने अपने शानदार स्विंग गेंदबाजी स्पेल के दौरान 29 गेंदों के भीतर 5 विकेट झटके। 29 गेंदों से कम में 5 विकेट लेने वाले भारत के मात्र एक गेंदबाज हैं- हरभजन सिंह। हरभजन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2006 में किंग्स्टन मैदान पर 27 गेंदों में 5 विकेट झटके थे। इस लिहाज से हार्दिक टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। हार्दिक के इस कारनामे के आगे अनिल कुंबले, कपिल देव और जहीर खान जैसे गेंदबाज कही पीछे रह जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OP1sTD
via

0 comments:

Post a Comment