
नई दिल्ली। भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है। इस अहम मुकाबले से पहले हम आपको कई कीर्तिमानों और नंबर गेम से अपडेट करते रहेंगे। भारत सीरीज का पहला टेस्ट मैच 31 रनों से हार गया था और अब वह सीरीज में बराबरी करने को बेताब होगा। लॉर्ड्स के मैदान पर एशियाई टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसके साथ ही भारत के पास एक ऐसा बल्लेबाज है जोकि टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करता है। अगर यह खिलाड़ी अपने इस रिकॉर्ड को मेन्टेन रखता है तो इस टेस्ट में भारत जीत कर सीरीज को बराबरी पर ला सकता है।
यह भी पढ़ें- लॉर्ड्स टेस्ट: विराट ने दिए बड़े बदलावों के संकेत, इन दो खिलाड़ियों में किसी एक को मिल सकती है जगह
इस खिलाड़ी का दूसरे टेस्ट में प्रदर्शन-
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं। रहाणे का औसत टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 64.50 का है जबकि उनका सीरीज के पहले मैच में औसत 25.75(दौरे पर केवल एक टेस्ट भी शामिल) का है। उनके 9 में से 5 टेस्ट शतक टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में आए हैं। रहाणे का 46 टेस्ट मैचों में कुल 42.17 का औसत है।
यह भी पढ़ें- विराट ब्रिगेड संग तस्वीर में अनुष्का के शामिल होने पर रोहित ने जताया विरोध, BCCI को भी लिया आड़े हाथों!
2014 के बाद लॉर्ड्स-
2014 के बाद से लॉर्ड्स के मैदान पर एशियाई टीमों का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने इंग्लैंड का पिछले दौरा 2014 में ही किया था जिस दौरान उसने लॉर्ड्स के मैदान पर सीरीज का एक मैच अपने नाम किया था। एशियाई टीमों ने 2014 के बाद लॉर्ड्स पर खेले गए 5 मुकाबलों में 3 जीते हैं और 2 ड्रा खेले है। एशियाई स्पिन गेंदबाजों ने 29.48 की औसत से यहां विकेट चटकाए हैं जबकि इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों का औसत 36.13 का रहा है। इंग्लैंड में इस समय गर्म हवाएं चल रही हैं इस कारण पिच सुखी और कठोर होगी जोकि स्पिन गेंदबाजों और इशांत शर्मा जैसे गेंद को पटकने वाले गेंदबाजों के लिए अच्छी रहेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KGfV21
via
0 comments:
Post a Comment