
नई दिल्ली। इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। सीरीज के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बढ़िया रहा था। ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों से वैसा ही प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें - दूसरे टेस्ट में शेर बन जाता है यह भारतीय बल्लेबाज, जमकर बनाता है रन
बल्लेबाजों पर अच्छा प्रदर्शन का दवाब-
बर्मिंघम में हुए पहले टेस्ट में दोनों टीमों के बीच बढ़िया टक्कर देखने को मिला था। तीसरे-चौथे दिन मैच दोनों टीमों के लिए खुला हुआ था। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के हथियार डाल देने के कारण भारत को 31 रनों के अंतर से हार झेलना पड़ा। पहले मैच की दोनों पारियों में 149 और 51 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान कोहली ने हार के बाद बल्लेबाजों को आईना देखने की बात कही थी। ऐसे में इस टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब होगा।
यह भी पढ़ें - विराट ने दिए बड़े बदलावों के संकेत, इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को मिल सकती है जगह
लॉर्ड्स में भारत का प्रदर्शन-
लॉर्ड्स स्टेडयिम में भारतीय टीम के प्रदर्शन को बहुत बढ़िया तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इंग्लैंड में भारत का अबतक जैसा प्रदर्शन रहा है, उसके लिहाज से लॉर्ड्स बेहतर है। भारत ने लॉर्ड्स में अबतक कुल 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से वह दो ही टेस्ट जीत पाई है, जबकि 11 में उसे हार मिली, चार टेस्ट ड्रॉ रहे। वहीं इंग्लैंड में अबतक भारत ने कुल 58 टेस्ट मैच खेला है। जिसमें मात्र 6 मुकाबलों में जीत मिली है।
यह भी पढ़े - आज भारत के खिलाफ डेब्यू करेंगे 20 वर्षीय ओली पोप, जानें उनके बारे में
एशियाई देशों का बढ़िया प्रदर्शन-
लॉर्ड्स में भारत के साथ-साथ अन्य एशियाई देशों (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका) का प्रदर्शन बढ़िया है। पिछले सात साल में इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में इन देशों को हरा पाने में नाकाम रही है। साल 2014 में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इसी साल भारत लॉर्ड्स में इंग्लैंड को 95 रनों से मात देने में कामयाबी हासिल की थी।
यह भी पढ़ें - कोहली एंड कंपनी के साथ तस्वीर खिंचाना अनुष्का को पड़ा मंहगा, हुई ट्रोल की शिकार
भारत का पलड़ा भारी-
इसके बाद साल 2016 में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच हुआ टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था। जबकि 2016 में ही पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराने में कामयाबी हासिल की थी। लॉर्ड्स पर एशियाई देश और इंग्लैंड के बीच आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट से अंतर से करारी शिकस्त दी थी। इस रिकॉर्ड के आधार पर आज के मैच में भारत का पलड़ा भारी माना जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KEF78X
via
0 comments:
Post a Comment