नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव से हार्दिक पंड्या की तुलना होने पर अक्सर दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी भड़क जाया करते हैं लेकिन हार्दिक की तीसरे टेस्ट की पहली इनिंग में गेंदबाजी देख कपिल देव भी उनपर गर्व कर रहे होंगे। हार्दिक ने किया ही कुछ ऐसा, उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी कर 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके इस गेंदबाजी स्पेल के कारण भारत ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है और भारत ऐतिहासिक जीत की और अग्रसर है। भारत ने मैच में 292 रनों की लीड ले ली है और उसके अभी 8 विकेट बाकी हैं। चेतेश्वर पुजारा 33 और विराट कोहली 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज हार्दिक-
पंड्या ने अपने शानदार स्विंग गेंदबाजी स्पेल के दौरान 29 गेंदों के भीतर 5 विकेट झटके। 29 गेंदों से कम में 5 विकेट लेने वाले भारत के मात्र एक गेंदबाज हैं- हरभजन सिंह। हरभजन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2006 में किंग्स्टन मैदान पर 27 गेंदों में 5 विकेट झटके थे। इस लिहाज से हार्दिक टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। हार्दिक के इस कारनामे के आगे अनिल कुंबले, कपिल देव और जहीर खान जैसे गेंदबाज कही पीछे रह जाते हैं।
मैच का हाल-
भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया। भारत ने मैच के दूसरे दिन रविवार का अंत अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 124 रनों के साथ किया। भारत के पास पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के ऊपर 292 रनों की बढ़त है। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और फिर मैच के दूसरे दिन दूसरे सत्र में ही पांच विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या की अगुआई में इंग्लैंड को 161 रनों पर ही ढेर कर 168 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी थी। स्टम्प्स तक चेतेश्वर पुजारा 33 और कप्तान विराट कोहली आठ बनाकर खेल रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2By5UEq
via


0 comments:
Post a Comment