
नई दिल्ली। हालिया जारी विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में भारत की स्टार महिला शटलर सायना नेहवाल को बड़ा नुकसान हुआ है। वे टॉप 10 से बाहर हो गई है। लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता और भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी सायना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) रैंकिंग में एक स्थान से फिसलकर 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं। सायना शीर्ष-10 में 10वें स्थान पर शामिल थीं, लेकिन विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में उन्हें स्पेन की कैरोलीना मारिन से हार का सामना करना पड़ा।
मारिन ने दोनों को दी थी मात-
सायना की हमवतन और रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु को भी फाइनल में दिग्गज स्पेनिश खिलाड़ी मारिन ने मात दी। हालांकि, वह तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। इस तरह मारिन से मिली मात का खामियाजा सायना नेहवाल को ज्यादा उठाना पड़ा।
ताई जु यिंग की बादशाहत कायम -
ताइवान की खिलाड़ी ताई जु यिंग इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। दूसरे स्थान पर जापान की अकाने यामागुची हैं। पुरुष रैंकिंग में भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत दो स्थान नीचे फिसलते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं एच.एस. प्रणॉय 11वें स्थान पर बने हुए हैं।
सात्विक और चिराग की जोड़ी को फायदा-
पुरुष युगल रैंकिंग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी दो स्थान ऊपर उठते हुए 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष-20 में कोई भी भारतीय जोड़ी शामिल नहीं है। प्रणव जैरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को भी नुकसान हुआ है और अब वह 24वें स्थान पर है।
साइना को करनी होगी मेहनत-
साइना नेहवाल जिस तरीके से विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से हार कर बाहर हुई, उसे देखते हुए यह कहा जा रहा है कि अब साइना को अपने खेल पर काम करने की सख्त जरुरत है। साइना अगले मुकाबलों के लिए अभी तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि एक बार फिर वो अपने बेहरतरीन खेल प्रदर्शन के दम पर टॉप टेन में आ जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AWzymH
via
0 comments:
Post a Comment