Thursday, August 9, 2018

Eng vs Ind 2nd Test: मैदान में उतरते ही भारत का ये दिग्गज बल्लेबाज बनाएगा बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। इंग्लैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम इस समय टेस्ट सीरीज खेल रही है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कल (गुरुवार) से लॉड्स स्टेडियम में खेला जाना है। पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने के बाद भी भारतीय टीम को 31 रनों के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में भारत के पास अपनी पिछली गलतियों को सुधारने का मौका होगा। टीम इंडिया की कोशिश लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने की होगी।

यह भी पढ़ें - 86 सालों में मात्र 2 टेस्ट लॉर्ड्स में जीत सकी है भारतीय टीम, देखें आंकड़े

मुरली विजय रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर-
इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है। एक रिकॉर्ड तो मुरली मैदान में उतरते ही बना देंगे। दरअसल मुरली भारत की ओर से अबतक 58 टेस्ट मैच खेल चुके है। जिसमें उन्हें 99 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। लॉड्स टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करने के लिए उतरते ही मुरली विजय टेस्ट में अपनी 100वीं पारी खेलेंगे।

यह भी पढ़ें - दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज बुमराह का खेलना मुश्किल

4000 टेस्ट रन भी पूरा कर सकते है मुरली-
इसके साथ-साथ मुरली विजय टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरा करने के बेहद करीब है। इस समय मुरली के खाते में 3933 रन है। वे टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरा करने से 67 रन दूर है। मुरली इस समय अच्छे फॉर्म में ही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मुरली विजय इस मैच में 4000 रन पूरा कर सकते है।

यह भी पढ़ें- लॉर्ड्स टेस्ट से पहले सचिन की कोहली को सलाह, दिल की सुनो

टीम में बदलाव की उम्मीद-
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया था। जिसकी काफी आलोचना की गई थी। इस टेस्ट मैच के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह मिल सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OUiBvU
via

0 comments:

Post a Comment