Thursday, August 9, 2018

Eng vs Ind : 86 साल में केवल 2 मैच ही जीत सकी है टीम इंडिया, बराबरी के लिए कोहली को भूलनी पड़ेगी दोस्ती

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। ये मैच भारत के लिए बेहद अहम होगा। अगर भारत की इस सीरीज को बचाना हैं तो ये मैच जीतना बेहद जरूरी हैं। क्योंकि इसके बाद भारत के पास वापसी के मौके ना के बराबर होंगे। बर्मिंघम टेस्ट में जीती हुई बाजी हारने के बाद अब कोहली ब्रिगेड का लक्ष्य क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले 'लॉर्ड्स' के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने का होगा।

1986 में जिताया था कपिल देव ने -
भारतीय टीम के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में प्रदर्शन की बात की जाए तो भारत का प्रदर्शन यहां बेहद ख़राब रहा है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं और मत्र दो टेस्ट मैच जीते हैं। इस ग्राउंड पर इंग्लैंड ने भारत से 11 मुकाबले जीते है वहीं 4 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे है। लॉर्ड्स में भारत ने पहला मैच 1986 में जीता था। दिग्गज ऑलराउंडर और कप्तान कपिल देव की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। उस मैच में दिलीप वेंगसरकर ने शानदार शतक लगाया था। वेंगसरकर के अलावा कपिल और चेतन शर्मा ने भी गेंदबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

लॉर्ड्स मैदान में भारत का हाल -

साल विजेता कैसे जीता
1932 इंग्लैंड 158 रन
1936 इंग्लैंड 10 विकेट
1946 इंग्लैंड 10 विकेट
1952 इंग्लैंड 08 विकेट
1959 इंग्लैंड 08 विकेट
1967 इंग्लैंड पारी और 124 रनों से
1971 टेस्ट ड्रॉ  
1974 इंग्लैंड पारी और 285 रनों से
1979 टेस्ट ड्रॉ  
1982 इंग्लैंड 07 विकेट
1986 भारत 05 विकेट
1990 इंग्लैंड 247 रन
1996 टेस्ट ड्रॉ  
2002 इंग्लैंड 170 रन
2007 टेस्ट ड्रॉ  
2011 इंग्लैंड 196 रन
2014 भारत 95 रन

रहाणे के शतक से 2014 में जीता था भारत -
इसके बाद भारत ने 28 साल बाद वर्ष 2014 में पूर्व भारतीय कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यहां टेस्ट मैच जीता। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 95 रनों से हराया। इस मैच में भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कठिन परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। रहाणे के अलावा मुरली विजय (95) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इस मैच में इशांत ने 7 विकेट चटकाए थे वहीं भुवनेश्वर कुमार ने ६ विकेट चटकाए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vrGZgu
via

0 comments:

Post a Comment