
नई दिल्ली। जैसी की उम्मीद जताई जा रही थी कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में भारी फेरबदल की जाएगी, उसी के अनुरुप भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।
पहली बार टेस्ट टीम में -
बाकी बचे दो मैचों के लिए घोषित टेस्ट टीम पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को शामिल किया गया है। ये दोनों पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि हनुमा विहारी मूलत: आध्र प्रदेश के रहने वाले है। जबकि पृथ्वी शॉ मूलत: बिहार से ताल्लुक रखते है। हालांकि वो लंबे समय से मुंबई में रह रहे है।
मुरली और कुलदीप बाहर-
घोषित की गई में पृथ्वी को मुरली विजय के स्थान पर चुना गया है। जबकि हनुमा विहारी को चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह टीम में चुना गया है। विजय फॉर्म में नहीं थे और वहीं पृथ्वी लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं हनुमा को भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। कुलदीप को लॉर्डस में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम-11 में चुना गया था लेकिन वो प्रभावित नहीं कर पाए थे।
2-1 पर है सीरीज-
बताते चले कि सीरीज के दो शुरुआती मैचों को गंवाने के बाद भारतीय टीम ने नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 203 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की है। हालांकि फिलवक्त भारत इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। चौथी मैच 30 अगस्त से साउथहैम्पटन में शुरू हो रहा है जबकि पांचवां मैच सात सितंबर से लंदन में शुरू होगा।
ये रही भारत की पूरी टीम-
टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, हनुमा विहारी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N5jUqG
via
0 comments:
Post a Comment