नई दिल्ली। भारत में इस समय इंडिया ए, इंडिया बी, दक्षिण अफ्रीका ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच चतुष्कोणीय वनडे सीरीज खेली जा रही है। आज इस सीरीज में इंडिया ए का सामना इंडिया बी से हुआ। इस मैच में इंडिया बी ने मयंक अग्रवाल की शानदार शतकीय पारी के दम पर जीत हासिल की। केएससीए स्टेडियम अलूर में खेले गए इस मैच में इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।लेकिन बारिश की बाधा के बीच इस मैच में इंडिया ए के बल्लेबाज 49 ओवर में 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। 218 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया बी की टीम ने मयंक अग्रवाल के शानदार शतक के दम पर 7 विकेट के विशाल अंतर से जीत हासिल की।
प्रसिद्ध कृष्णा की अच्छी गेंदबाजी-
इससे पहले, इंडिया-बी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंडिया-ए को 217 रन पर रोक दिया। टीम के लिए अंबाती रायुडू ने 75 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 48 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कृष्णप्पा गौतम ने 35, संजू सैमसन ने 32 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 20 रन बनाए। इंडिया-बी की ओर से कृष्णा के अलावा श्रेयस गोपाल ने 38 रन पर दो विकेट और धमेंद्र जडेजा तथा दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लिए।
इंडिया बी की बेहतरीन बल्लेबाजी-
218 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया बी के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया। मयंक अग्रवाल 124 रन के अलावा शुभमन गिल 42 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 25 रन और कप्तान मनीष पांडे ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली। मयंक ने 114 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के लगाए। शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 42 और इशान किशन ने 25 रन का योगदान दिया। कप्तान मनीष पांडे ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया। इंडिया-ए की तरफ से खलील अहमद ने दो और दीपक चहर ने एक विकेट हासिल किए।
मैच में दिखा आईपीएल जैसा नजारा-
इस मैच में भारत की ओर से आईपीएल जैसा नजारा देखने को मिला। जिस तरीके से आईपीएल में भारत के क्रिकेटर एक - दूसरे के खिलाफ अपना दमखम दिखाते है, ठीक वैसे ही इस मैच में भारत के क्रिकेटर एक-दूसरे के खिलाफ दिखे। इंडिया-बी की सीरीज में यह दूसरी जीत है। उसने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका-ए को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 30 रन से हराया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PAirKF
via


0 comments:
Post a Comment