नई दिल्ली। पाकिस्तान आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरे 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' के नेता इमरान खान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पूर्व में मिली जानकारी के मुताबिक इमरान के शपथ ग्रहण में भारत के कई दिग्गज क्रिकेटरों के शामिल होने की बात की गई थी। अब इसकी पुष्टि हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव, दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर, क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्दू औऱ बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को न्योता मिला गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई निमंत्रण नहीं मिला है।
मोदी को बुलावा नहीं-
पहले मीडिया में ये खबर आई थी कि इमरान खान अपने शपथ ग्रहण में दक्षेस (दक्षिण एशियाई सहयोग संघ) के राष्ट्रप्रमुखों को बुला सकते है। लेकिन पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए इन बातों का खंडन किया था। बता दें कि इमरान की जीत के पर प्रधानमंत्री मोदी ने फोन करके बधाई दी थी।
सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरे इमरान-
पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव हुआ था। नेशनल असेंबली के लिए 270 सीटों पर हुए चुनाव में पीटीआई को सबसे ज्यादा 116 सीटों पर जीत हासिल हुई हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 64 सीटों पर जीत मिली है। उसके बाद बिलावल भुट्टो जरदारी की पीपीपी ने 43 सीटों पर जीत हासिल की है।
छोटे पार्टियों से लेंगे समर्थन-
सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी इमरान खान को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। इसके बाद इमरान खान के छोटे पार्टियों के संपर्क में है। छोटे पार्टियों में मुताहिदा मजलिस अमल (एमएमए) ने 12 सीटें और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) ने चार, बलूचिस्तान नेशनल पार्टी ने तीन, मुताहिदा क्यूमी मूवमेंट पाकिस्तान ने छह और बलूचिस्तान अवामी पार्टी चार सीटों पर जीत हासिल की थी। इमरान इन छोटे पार्टियों का समर्थन लेकर सत्तासीन होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NXLpm7
via


0 comments:
Post a Comment