Thursday, August 2, 2018

SRI vs SA: डी कॉक और लुगी का दमदार प्रदर्शन, दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच जारी पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। बुधवार को दाम्बुला के रांगिरी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने चार विकेट के अंतर से जीत हासिल की। इस मैच में अफ्रीकी टीम की ओर से गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों ने भी उपयोगी पारियां खेली। मेजबान श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में आठ विकेट पर 244 रन का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका ने 42.5 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

डी कॉक ने 87 रन बनाए-
दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाल क्विंटन डी कॉक ने 78 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 87 रन बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 41 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 49, हाशिम अमला ने 43 गेंदों पर 43, ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 29 गेंदों पर 32 रन और विलेम मुल्डर ने 31 गेंदों पर नाबाद 19 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजय ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। सुरंगा लकमल, कासुन रजीथा और थिसारा परेरा को एक-एक विकेट मिला। डी कॉक को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैथ्यूज की कप्तानी पारी गई बेकार-
इससे पहले, मेजबान श्रीलंका ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 79) और निरोशन डिकवेला (69) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 244 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। मैथ्यूज ने 111 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। डिकवेला ने 78 गेंदों पर 10 चौके जड़े। थिसारा परेरा ने 19, शेहान जयसूर्या ने 18 और कुसल परेरा ने 12 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एदिले फेहलुकवायो ने 44 रन पर तीन विकेट और लुंगी एनगिदी ने 50 रन पर तीन विकेट लिए। कगिसो रबादा और विलेम मुल्डर को एक-एक विकेट मिला।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M6FSJr
via

0 comments:

Post a Comment