नई दिल्ली। एशिया कप 2018 के सुपर फोर मुकाबलों में भारत-अफगानिस्तान मैच में भारतीय मैनेजमेंट ने राजस्थान के 2 खिलाड़ियों को मौका दिया है। इससे पहले कभी भी भारतीय एकदिवसीय टीम में एक साथ राजस्थान के 2 खिलाड़ी नहीं खेले हैं। भारतीय टीम जहां फाइनल में जगह बना चुकी है वहीं अफगानिस्तान फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। इस कारण इस मैच का महत्व अधिक नहीं है और भारतीय टीम ने मुख्य खिलाड़ियों को आराम देकर बेंच पर बैठे सभी खिलाड़ियों को मौका दिया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 26 सितम्बर को होने वाले मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी।
राजस्थान के इन 2 खिलाड़ियों को मिला है मौका-
राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भारतीय टीम ने इस मैच में पदार्पण करने का मौका दिया है। इससे पहले वह भारतीय टीम से T20 मुकाबले में खेल चुके हैं। इसके साथ ही दूसरे राजस्थानी खिलाड़ी तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं। इन दोनों के टीम में शामिल होने से ऐसा पहली बार हुआ है कि राजस्थान के दो खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बने हों। इन दोनों के अलावा भारतीय टीम से ODI खेलने वाले आखिरी खिलाड़ी तेज गेंदबाज पंकज सिंह हैं जिन्होंने अपना इकलौता मैच 5 जून 2010 में खेला था।
दोनों टीमों में बदलाव -
इस मैच में भारत ने अपनी टीम में पांच बदलाव किया है। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा, शिखर धवन,भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की जगह लोकेश राहुल, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल, मनीष पांडे और खलील अहमद को टीम में शामिल किया है। वहीं अफगानिस्तान ने दो बदलाव किया है। नाजीबुल्लाह जादरान और जावेद अहमदी को मौका मिला है।
टीम - भारत : लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, एम एस धोनी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, खलील अहमद
अफगानिस्तान : असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर),जावेद अहमदी, रहमत शाह, हशतमुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबादिन नाइब, राशिद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान, नाजीबुल्लाह जादरान।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2pCtQxD
via


0 comments:
Post a Comment