
भास्कर न्यूज | श्रीगंगानगर जिले में गौरव यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को सीएम वसुंधरा राजे ने सादुलशहर की धानमंडी में हुई जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने पांच साल में वह काम कर दिखाया जो कांग्रेस अपने 50 वर्षों में नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि हमारे काम बोलते हैं और उनके पास केवल बहाने हैं। अगर वे काम ही करते तो प्रदेश कब का अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा होता। उन्होंने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि वे चुनाव आते ही जातिवाद, मजहब और गरीबों की गरीबी की ओट लेकर राजनीति करने पहुंच जाते हैं। उन्होंने मंच से अपील की कि राज्य की 36 कौम हमारा परिवार है। किसी के बहकावे में न आएं। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम आपके प्यार के भूखे हैं। प्यार करते रहिए। काम हम करवाते रहेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2QgwnJZ
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment