Saturday, September 8, 2018

दलीप ट्रॉफी (फाइनल): स्वप्निल सिंह ने झटके 5 विकेट, इंडिया रेड पर पारी की हार का खतरा

नई दिल्ली। स्वप्निल सिंह (58/5) और धवल कुलकर्णी तथा दीपक हुड्डा के दो-दो विकेटों की बदौलत इंडिया ब्लू ने दलीप ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन गुरुवार को इंडिया रेड को उसकी पहली पारी में 182 रन पर ऑलआउट कर फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया। इंडिया रेड ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 128 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 231 रन बनाने हैं जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। इंडिया ब्लू ने पहली पारी में 541 रन बनाए थे।


दूसरी पारी में भी जूझती नजर आई इंडिया रेड-
दिन का खेल समाप्त होने तक इशान किशन 34 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 और रितिक चटर्जी 14 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान अभिनव मुकुंद ने 55 गेंदों पर नौ चौकों के दम पर 46, बावंका संदीप ने 22, संजय रामवास्वामी ने 11 रन बनाए जबकि सिद्धेश लाड खाता खोले बिना आउट हुए। इंडिया रेड की ओर से सौरभ कुमार 41 रन पर तीन विकेट और दीपक हुड्डा 26 रन पर दो विकेट हासिल कर चुके हैं।


पहली पारी में इंडिया रेड 182 पर ढेर-
इससे पहले, इंडिया रेड ने सुबह यहां एनपीआर कॉलेज ग्राउंड पर एक विकेट पर 27 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 69.1 ओवर में 182 रन पर ढेर हो गई। इंडिया रेड के लिए बावंका संदीप ने 112 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 57 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 25, परवेज रसूल ने 22 और रितिक चटर्जी ने 19 रन का योगदान दिया। स्वप्निल सिंह ने 58 रन देकर 5 विकेट व दीपक हूडा और धवल कुलकर्णी ने 2-2 विकेट झटके। स्वनिल सिंह उत्तर प्रदेश के जन्मे हैं और वह घरेलु क्रिकेट में बड़ोदा के लिए खेलते हैं।


इंडिया ब्लू ने खड़ा किया था पहाड़ जैसा स्कोर-
इंडिया ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था, इसके बाद बल्लेबाजों ने कप्तान के इस निर्णय को सही साबित करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। हिमाचल प्रदेश के निखिल गंगटा ने शानदार 130 रनों की पारी खेली थी, अनमोलप्रीत ने 96 रनों की, स्वप्निल सिंह ने 69 रनों की और रिकी भुई ने 60 रनों की पारी खेल टीम को 541 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था। इंडिया रेड के लिए परवेज रसूल ने 4 विकेट झटके थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wOu9Zz
via

0 comments:

Post a Comment