
नई दिल्ली। एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसल किया है। दोनों टीमें अपने मुख्य खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही हैं। बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी तमीम इकबाल, नजमुल हुसैन और शाकिब अल हसन चोटिल है। श्रीलंका में दानुष्का गुणाथिलका और दिनेश चांडीमल टीम से बाहर हैं। हालांकि तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी हुई है।
दोनों टीमों में नई प्रतिद्वंदिता की शुरुआत हुई है-
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एक नई प्रतिद्वंदिता की शुरुआत हुई है। दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में नागिन डांस जमकर देखने को मिला था। इस मैच में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। बंगलदेश टीम में बहुत से प्रतिभाशाली खिलाडी हैं जो वक़्त आने पर मैच का रुख बदल सकते हैं वहीं श्रीलंका टीम में लसिथ मलिंगा की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। टीम के पास कुशल परेरा और उपुल थरंगा जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान तीसरी टीम है।अफगानिस्तान और बांग्लादेश पिछली बार 2014 के एशिया कप में आमने सामने हुए थे और तब अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की थी।
भारत और पाकिस्तान पर सब की नज़रें -
लेकिन, इस टूर्नामेंट में बुधवार को दो चिर-प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का सभी को इंतजार होगा। एशिया कप उन टूर्नामेंट में से है जहां अमूमन भारत व पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है।भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बगैर टूर्नामेंट में उतर रही है। कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा पर टीम को एक बार फिर विजेता का तमगा दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है। भारत को पाकिस्तान और हांगकांग के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। पाकिस्तान से पहले भारत को मंगलवार को हांगकांग का सामना करना है। भारत एशिया कप में अब तक सर्वाधिक खिताब जीतने वाला देश है। उसने टूर्नामेंट के 13 संस्करणों में से छह बार खिताब अपने नाम किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xeqkxH
via
0 comments:
Post a Comment